scriptठगी कर लूटी गई चार सोने की अंगूठियां, दो गिरफ्तार | robbery in lakhimpur kheri | Patrika News

ठगी कर लूटी गई चार सोने की अंगूठियां, दो गिरफ्तार

locationलखीमपुर खेरीPublished: Oct 08, 2019 10:52:52 am

ठगी कर लूटी गई चार सोने की अंगूठियों के साथ दो गिरफ्तार

ठगी कर लूटी गई चार सोने की अंगूठियां, दो गिरफ्तार

ठगी कर लूटी गई चार सोने की अंगूठियां, दो गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी. डेढ़ पखवारा पूर्व सर्राफा व्यवसाई से ठगी कर लूटी गई चार सोने की अंगूठियों के साथ दो लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। खुटार रोड पर स्थित सर्राफा व्यापारी रोहित राजपूत की अर्व के नाम से दुकान है। 12 सितंबर को वह अपनी दुकान पर पिता विजय राजपूत के साथ बैठा था। उसी समय दो सिख वेशधारी उसकी दुकान पर बाइक से आए और अंगूठी खरीदने का स्वांग रचते हुए सोने की चार अंगूठियां कीमत लगभग चालीस हजार की, ली। इसके बाद पैसे ना लाने की बात कहते हुए दोनो युवकों ने किसी तीसरे व्यक्ति से पैसे लेकर दुकान पर आने को कहा। जिसके बाद युवकों ने झांसा देते हुए दुकानदार से कहा कि मेरे साथ चलों पैसे दे दूंगा। जिस पर दुकानदार उन दोनो युवकों की बाइक पर बैठकर उसके साथ पैसे लेने के लिए चला गया। दुकान से मिल रोड पर कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने रोहित को बाइक से गिरा दिया और बदमाश तीव्र गति से मिल रोड की ओर बाइक से भाग गए। तब व्यापारी पुत्र रोहित ने उसे पकडने का प्रयास किया। लेकिन वह उसे पकड नहीं सका और गिर गया। जिससे उसके पैरांे व घुटनों में चोटें आई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया ने बताया प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी,गोला चैकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी, कांस्टेबल ऋतुराज, अजय कुमार की टीम ने कोधंबा मोड़ से हरविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी पूरनपुर व अनुज पुत्र रामकुमार निवासी चैधरीपुर थाना मैलानी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चार सोने की अंगूठी, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर दोनो को जेल भेज दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो