scriptशिव बारात निकाले जाने को लेकर फंसा पेंच, आयोजकों में तनातनी | Shiv barat vivad in Lakhimpur hindi news | Patrika News

शिव बारात निकाले जाने को लेकर फंसा पेंच, आयोजकों में तनातनी

locationलखीमपुर खेरीPublished: Feb 01, 2018 02:24:58 pm

Submitted by:

Dhirendra Singh

तीन बार अधिकारी करा चुके हैं आयोजकों के बीच बैठक।

Shiv barat vivad

Shiv barat vivad

लखीमपुर. शहर में तीन वर्षों से निकाली जा रही शिव बारात 2015 व 2016 में मोहन बाजपेई और अमितेश चौरसिया गुड्डू के नेतृत्व में निकाली गई थी। 2017 में अमितेश चौरसिया ने अलग सोसाइटी बनाकर इस वर्ष खुद शिव बारात निकालने का दावा किया। इसी बात को लेकर मोहन बाजपेई और अमितेश चौरसिया के बीच दो गुट बन गए और विवाद हो गया। यह विवाद एसडीएम सदर नागेंद्र सिंह के पास पहुंचा। वहां सीओ सिटी आरके वर्मा की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बहुत देर वार्ता चली लेकिन कोई सहमति नहीं बनी।

शिव बारात निकालने को लेकर विवाद

रविवार को दोनों पक्ष कोतवाली बुलाए गए काफी देर बैठक चलने के बाद बैठक बेनतीजा रही। इनको आपसी सहमति से हल निकालने के निर्देश देते हुए एसडीएम नागेन्द्र सिंह ने अगली बैठक सदर कोतवाली में बुधवार को बुलाई। बुधवार को करीब एक घंटे तक चली बैठक में दोनों गुटों के लोग मौजूद रहे। इस दौरान वहां मौजूद मोहन बाजपेई ने कहा कि शिव बारात के आयोजक शिव भक्त रहे हैं, आगे भी शिव भक्तों को ही होना चाहिए। उसमें किसी व्यक्ति विशेष का नाम आगे नहीं आना चाहिए। उनका कहना था कि पूरे शहर में जो कुछ लोग शिव बारात से संबंधित होल्डिंग अपने नाम के साथ लगा रहे हैं। यह गलत है। शिव बारात शिव भक्तों की है, ना कि व्यक्ति विशेष की। बैठक में एसडीएम सदर नागेंद्र सिंह, सीओ सिटी आरके वर्मा, शहर कोतवाल अशोक पांडे की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने काफी देर बात की लेकिन बैठक में फिर कोई हल न निकल सका। सभी को एसडीएम सदर ने यह निर्देश दिया कि वह कल फिर कोतवाली आएं और इस पर विधिवत वार्ता करके इसका हल अवश्य निकाल लें। बैठक में सोनू गुप्ता, सुनील गुप्ता, विभु मिश्रा, अमित वर्मा, आकाश गुप्ता, संजय गुप्ता कन्हैया , ऋग्वेद तिवारी, सुमित जायसवाल, अमितेश चौरसिया, कुलदीप चौरसिया, रिंकू सहगल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो