scriptअवैध असलहों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता | Three accused arrested with illegal asalha | Patrika News

अवैध असलहों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता

locationलखीमपुर खेरीPublished: Jun 25, 2020 11:23:39 am

Submitted by:

Neeraj Patel

पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान तीन को अलग-अलग जगहों से अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।

अवैध असलहों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता

अवैध असलहों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता

लखीमपुर-खीरी. पुलिस अधीक्षक पूनम के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित, वारण्टी अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान तीन को अलग-अलग जगहों से अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है और मामला दर्ज कर बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूनम के निर्देशन में क्षेत्र में वांछित, वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की टीमों में शामिल उपनिरीक्षक कमलेश कुमार, धर्मदास सिद्धार्थ, करुणेश चन्द्र शुक्ल, हेड कांस्टेबल रवीन्द्र बिहारी सिंह, रमेश कुमार, कांस्टेबल मृत्युंजय पाण्डेय, रविकुमार पाठक, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विशाल गौड़, कैलाश आदि क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर रात्रि गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान जिबराइल निवासी दमनाबेहड़ मजरा दुलही को मल्लबेहड़ पुलिया के पास पकड़ लिया और जामातलाशी के दौरान एक देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया।

वहीं असलम उर्फ माड़ा निवासी पठाननपुरवा को पढ़ुआ रोड साइफन के पकड़कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा महेश निवासी धन्नापुरवा को टाण्डा मोड़ से गिरफ्तार कर एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो