लखीमपुर खेरी

सपाइयों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, गलवान घाटी में शहीदों के लिए की प्रार्थना

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी (लद्दाख) में शहीद हुए 20 सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारत के प्रधानमंत्री से जल्द चीन से बदला लेने की मांग की

लखीमपुर खेरीJun 19, 2020 / 04:53 pm

Karishma Lalwani

सपाइयों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, गलवान घाटी में शहीदों के लिए की प्रार्थना

लखीमपुर खीरी. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी (लद्दाख) में शहीद हुए 20 सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारत के प्रधानमंत्री से जल्द चीन से बदला लेने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह की अगुआई में दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने शहर के विलोबी है में एकत्रित होकर भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि हमारे वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाये ,चीन का आर्थिक बहिष्कार किया जाए, साथ ही सामरिक रूप से चीन के इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। इस मुद्दे पर पूरा देश भारत सरकार के साथ खड़ा है। हम भारतीय सेना और हमारे सैनिकों के परिवारों के साथ उनके इस दुख में शामिल है।
शहीदों को मोमबत्ती जला उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नि ज़िला उपाद्यक्ष अजय सिंह, लोहियावाहिनी के नि ज़िला अध्य्क्ष रियाजुल्ला खान, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्य्क्ष अमित वर्मा, पारुल गुप्ता, अंजली सिंह, सुरेंद्र कुमार, अभय प्रताप सिंह, विनय मिश्रा, राजन तिवारी, इमरान रजा, तारक अहमद खान, जमीर अहमद अंसारी (एड), धर्मेंद्र सिंह, शाश्वत मिश्रा, समत सिंह चौहान, रोहित वर्मा, गोविंद मंडल, इमरान रजा, आदर्श सिंह बाबा, रोहित सिंह, अज़ीम अंसारी ‘लालू’ रविकांत वर्मा, अविनाश असुर, अनुराग त्रिवेदी, रवि शंकर वर्मा, जितेंद्र सिंह चहल, सुमित सिंह चौहान, मेराज शाह,यश मोहन वर्मा,अंचल गुप्ता, मयंक गुप्ता,आकाश यादव,आकिब अंसारी, त्रिभुवन सिंह सेंगर मौजूद थे।

Home / Lakhimpur Kheri / सपाइयों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, गलवान घाटी में शहीदों के लिए की प्रार्थना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.