scriptसड़क किनारे सो रहे परिवार पर पलटा ट्रक, चार की मौत दो घायल | truck collapsed on six people sleeping near roadside | Patrika News

सड़क किनारे सो रहे परिवार पर पलटा ट्रक, चार की मौत दो घायल

locationलखीमपुर खेरीPublished: Jun 23, 2018 02:57:12 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

ढाबे के पास एक बस बेकाबू हो गयी। इस हादसे में ढाबे के बाहर सो रहे लोग ट्रक के नीचे दब गए

truck accident

सड़क किनारे सो रहे परिवार पर पलटा ट्रक, चार की मौत दो घायल

लखीमपुर खीरी. बस्ती राज्यमार्ग पर सिसैया चौराहे के पास शनिवार की सुबह लखीमपुर की तरफ से आ रही कागज भरी एक ट्रक अनियन्त्रित होकर ढाबे के पास पलट गया। हादसे में एक बच्ची सहित तीन की मौत हो गई। सुबह लगभग तीन बजे हुए हादसे के समय सभी मृतक व घायल ढाबे के बाहर सड़क किनारे सो रहे थे। घटना की सूचना पाकर धौरहरा व ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से घायलों को अस्पताल पहुँचाया और मृतकों का पंचनामा करवाकर पीएम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक को ट्रक सहित कब्जे में ले लिया गया है। इस दौरान घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
बेकाबू होकर पलटी ट्रक

जानकारी के अनुसार धौरहरा और ईसानगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित सिसैया चौराहे पर पिछले 35 वर्षों से सिसैया निवासी बदलू के साथ परिवार ढाबा चला रहा है। बीती शुक्रवार की रात में ढाबा बन्द कर बदलू अपने परिवार के सदस्यों के साथ ढाबे के सामने सड़क किनारे सो रहा था। रात करीब साढ़े तीन बजे उत्तराखंड से बिहार जा रहे एक ट्रक अनियन्त्रित होकर उनपर पलट गयी। इस वजह से सड़क किनारे सो रहे परिवार में रूबी (14), महक (07), छोटकईया (40), बदलू(60), की दबकर मौत हो गई। जबकि ताहिरा बेगम व बड़कई गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को नजदीक स्थित ओएनजीसी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला मुख्यायल रेफर कर दिया।
ट्रक के नीचे दब गए लोग

सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली धौरहरा और इंस्पेक्टर थाना ईसानगर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। यहां ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दो लोग घायल अवस्था मे मिले। इनको निकट स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भीषण एक्सिडेंटों की एक वजह गड्ढा युक्त स्टेट हाइवे

पीलीभीत बस्ती राज्यमार्ग के लखीमपुर से जालिमनगर पुल तक लगभग 50 किलोमीटर सड़क काफी दिनों से बड़े बड़े गड्ढों में तपदील है। मुख्यमंत्री द्वारा चलाये गये गड्ढा मुक्त अभियान के बाद भी आज तक किसी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते आये दिन भीषण एक्सीडेंट होने के कारण दर्जनों लोग असमय काल के गाल में शमा चुके है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो