लखीमपुर खेरी

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट का इस तारीख को हो सकता है ऐलान

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के परिणाम जारी होने की उलटी गिनतियां शुरू हो गई है

लखीमपुर खेरीApr 17, 2019 / 07:47 pm

Karishma Lalwani

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट का इस तारीख को हो सकता है ऐलान

लखीमपुर खीरी. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के परिणाम जारी होने की उलटी गिनतियां शुरू हो गई है। इसी सप्ताह नजीजे जारी करने का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह 22 से 25 अप्रैल के बीच नतीजे जारी हो सकते हैं। परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकते हैं। इस साल 14 दिन चली हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 31 लाख 79 हजार 347 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनके लिए कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
इंटर में 20 और हाईस्कूल में 18 नंबर का ग्रेस मार्क्स सभी विषयों पर मिलता है। इसके चलते चार-पांच नंबर से फेल हो रहे छात्र आसानी से पास हो जाते हैं।

मुख्यालय पर बने परीक्षा केंद्र
हाईस्कूल और इंटर की सभी परीक्षा के लिए जिलों के परीक्षा केंद्र बोर्ड मुख्यालय पर कंप्यूटर के जरिये बनाए। 195 केंद्र घटे हैं। वहीं सभी जिलों में क्रमांकित यानी कोडिंग वाली कॉपियों की गई हैं।
ये भी पढ़ें: बारिश से खराब फसलों की नहीं मिली मुआवजा राशि, किसानों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

Home / Lakhimpur Kheri / यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट का इस तारीख को हो सकता है ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.