scriptराजभर ने की विभाग लौटाने की पेशकश तो मुखंयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया यह जवाब | uttar pradesh top five news | Patrika News

राजभर ने की विभाग लौटाने की पेशकश तो मुखंयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया यह जवाब

locationलखीमपुर खेरीPublished: Feb 17, 2019 02:27:04 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के विभाग लौटाने की पेशकश को खारिज कर दिया

yogi adityanath

राजभर ने की विभाग लौटाने की पेशकश तो मुखंयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया यह जवाब

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के विभाग लौटाने की पेशकश को खारिज कर दिया है। एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। देश के 6 बड़े एयरपोर्टओं का निजीकरण किए जाने के फैसले से नाराज कर्मचारी 20 फरवरी से हड़ताल पर जा सकते हैं। रोडवेज संविदा पर तैनात कर्मियों को नियमित करने की तैयारी शुरू हो गई है।
विभाग लौटाने की राजभर की पेशकश को मुख्यमंत्री ने किया खारिज

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की। इस दौरान उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर राजभर के द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभार वापस करने की पेशकश को खारिज कर दिया।
हड़ताल पर जाएंगे एयरपोर्ट कर्मचारी

लखनऊ. एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। देश के 6 बड़े एयरपोर्टों का निजीकरण किए जाने के फैसले से नाराज कर्मचारी 20 फरवरी से हड़ताल पर जा सकते हैं। इसके पूर्व कर्मचारी 18 को आमसभा करेंगे जिसमें आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा। निजीकरण के खिलाफ एयरपोर्ट अथॉरिटी यूनियन 2 महीने से आंदोलन कर रही है। यूनियन की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि आमसभा 18 को प्रशासनिक भवन के सामने होगी।
संविदा कर्मियों को नियमित करने की तैयारी शुरू

लखनऊ. रोडवेज संविदा पर तैनात कर्मियों को नियमित करने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में 31 दिसंबर 2001 तक न्यूज़ संविदा कर्मियों को नियमितीकरण के दायरे में रखा गया है। इस बारे में निगम मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक कार्मिक की ओर से प्रदेशभर में तैनात संविदा चालक परिचालकओं का ब्यौरा मांगा गया है। ऐसे कर्मियों का मुख्यालय भेजे गए प्रारूप में भरकर 28 फरवरी तक परिवहन निगम मुख्यासय भेजेन के निर्देश दिए गए हैं।
मृतक आश्रितों को नौकरी में छूट की मांग

लखनऊ. पुलिस मृतक आश्रितों को नियमवाली 2008 के तहत नौकरी में छूट दिए जाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है। सभी ने राष्ट्रीय कल्याण मंच के बैनर तले हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। आतंकवाद का पुतला फूंक कर सभी ने विरोध जताया। मंच के संयोजक अनोद कुमार रावत सरकार पर पुलिस मृतक आश्रित के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है।
ललितपुर में 4 लाख से अधिक बच्चों का हुआ एमआर टीकाकरण

ललितपुर. खसरा और रूबेला जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए जनपद में 26 नवम्बर से बड़े पैमाने पर एमआर टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिले में 9 माह से 15 वर्ष के लगभग 4 लाख 69 हजार बच्चों को एमआर का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष में 14 फरवरी तक लगभग 4 लाख 62 हजार से अधिक बच्चों का सफल टीकाकरण कर 99.11 फीसदी की उपलब्धि जनपद ने हासिल की है।
विभाग लौटाने की राजभर की पेशकश को मुख्यमंत्री ने किया खारिज

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की। इस दौरान उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर राजभर के द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभार वापस करने की पेशकश को खारिज कर दिया।
हड़ताल पर जाएंगे एयरपोर्ट कर्मचारी

लखनऊ. एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। देश के 6 बड़े एयरपोर्टओं का निजीकरण किए जाने के फैसले से नाराज कर्मचारी 20 फरवरी से हड़ताल पर जा सकते हैं। इसके पूर्व कर्मचारी 18 को आम सभा करेंगे जिसमें आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा। निजीकरण के खिलाफ एयरपोर्ट अथॉरिटी यूनियन 2 महीने से आंदोलन कर रही है। यूनियन की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि 18 को प्रशासनिक भवन के सामने होगी।
संविदा कर्मियों को नियमित करने की तैयारी शुरू

लखनऊ. रोडवेज संविदा पर तैनात कर्मियों को नियमित करने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में 31 दिसंबर 2001 तक न्यूज़ संविदा कर्मियों को नियमितीकरण के दायरे में रखा गया है। इस बारे में निगम मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक कार्मिक की ओर से प्रदेशभर में तैनात संविदा चालक परिचालकओं का ब्यौरा मांगा गया है। ऐसे कर्मियों का मुख्यालय भेजे गए प्रारूप में भरकर 28 फरवरी तक परिवहन निगम मुख्यासय भेजेन के निर्देश दिए गए हैं।
मृतक आश्रितों को नौकरी में छूट की मांग

लखनऊ. पुलिस मृतक आश्रितों को नियमवाली 2008 के तहत नौकरी में छूट दिए जाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है। सभी ने राष्ट्रीय कल्याण मंच के बैनर तले हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। आतंकवाद का पुतला फूंक कर सभी ने विरोध जताया। मंच के संयोजक अनोद कुमार रावत सरकार पर पुलिस मृतक आश्रित के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है।
ललितपुर में 4 लाख से अधिक बच्चों का हुआ एमआर टीकाकरण

ललितपुर. खसरा और रूबेला जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए जनपद में 26 नवम्बर से बड़े पैमाने पर एमआर टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिले में 9 माह से 15 वर्ष के लगभग 4 लाख 69 हजार बच्चों को एमआर का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष में 14 फरवरी तक लगभग 4 लाख 62 हजार से अधिक बच्चों का सफल टीकाकरण कर 99.11 फीसदी की उपलब्धि जनपद ने हासिल की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो