scriptरस्सी से बांधकर ग्रामीण सड़कों पर घसीटते रहे मगरमच्छ, वन विभाग से कर डाली 50 हजार की मांग | villaagers do this with crocodile found in a well | Patrika News

रस्सी से बांधकर ग्रामीण सड़कों पर घसीटते रहे मगरमच्छ, वन विभाग से कर डाली 50 हजार की मांग

locationलखीमपुर खेरीPublished: Sep 12, 2020 09:52:58 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

खीरी जिले में एक तालाब में मगरमच्छ के निकलने से ग्रामीणों में हलचल मच गई।

रस्सी से बांधकर ग्रामीण सड़कों पर घसीटते रहे मगरमच्छ, वन विभाग से कर डाली 50 हजार की मांग

रस्सी से बांधकर ग्रामीण सड़कों पर घसीटते रहे मगरमच्छ, वन विभाग से कर डाली 50 हजार की मांग

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ के साथ बर्बरता दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दरअसल, खीरी जिले में एक तालाब में मगरमच्छ के निकलने से ग्रामीणों में हलचल मच गई। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर पहले तालाब में लटकाकर इधर उधर खींचते रहे। इसके बाद उसे गांव की सड़कों पर घसीटकर घुमाते रहे। तालाब से मगरमच्छ के निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई।
ग्रामीणों ने की 50 हजार की मांग

ग्रामीणों ने मगरमच्छ के पाए जाने की सूचना वन विभाग को दी। लेकिन मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम द्वारा सही समय पर न पहुंचने से नाराज होकर 50 हजार की मांग रख डाली। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जान जोखिम में डालकर मगरमच्छ को पकड़ा है इसलिए उन्हें इसका खर्चा मिलना चाहिए। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम के द्वारा ग्रामीणों का मान-मनौव्वल करने के बाद वे मगरमच्छ को वन विभाग की टीम को सौंपने को तैयार हो गए। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर सुरक्षित घाघरा नदी में छोड़ दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो