scriptयोगी सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को जारी किया नोटिस | Yogi sarkar notice issued to non-affiliated private schools | Patrika News

योगी सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को जारी किया नोटिस

locationलखीमपुर खेरीPublished: May 05, 2018 11:25:13 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

जनपद में शिक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार कितना गंभीर दिख रही है। इसका उदहारण जिल में देखने को मिल रहा है।

Yogi sarkar notice issued to non-affiliated private schools

लखीमपुर खीरी. जनपद में शिक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार कितना गंभीर दिख रही है। इसका उदहारण जिल में देखने को मिल रहा है। शासन के आदेश पर जिले भर में खुले बिना मान्यता के स्कूलों पर योगी सरकार के कहने पर शिक्षा विभाग के अफसरों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। और बीएसए बुद्धप्रिय सिंह के निर्देश पर रमियाबेहड़ ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र में करीब 3 दर्जन स्कूलों को चिन्हित कर उनको नोटिस जारी करते हुए आगाह किया है। कि वह तत्काल अपने स्कूल को बंद करवा दे और वहां पढ़ाने आ रहे बच्चों को उनके नजदीकी परिषदीय व मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिफ्ट कराये। ऐसा नहीं करने वाले स्कूलों को हर दिन के हिसाब से दस हजार रुपये प्रति दिन का भुगतान करना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित स्कूल के प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

3 दर्जन स्कूलों को चिन्हित किया

वहीं रमियाबहेद ब्लॉक के बीईओ राधेश्याम ने इस आशय की जानकारी देते हुए। बताया कि शुक्रवार को उन्होंने क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे करीब 3 दर्जन स्कूलों को चिन्हित किया है। जिसके पास स्कूल संचालन के लिए अपेक्षित जगह और मानक पूरे नही है। फिर भी वह बड़ी संख्या में बच्चों को पढ़ाये जा रहे हैं। ऐसे स्कूलों को सूचीबद्ध करने के बाद उनको नोटिस जारी किया गया है। कि वह तत्काल प्रभाव से ऐसे स्कूलों का संचालन बंद करा दें। और उनके स्कूलो में शिक्षा पा रहे बच्चों को नजदीकी प्राइमरी स्कूल या पड़ोस के मान्यता प्राप्त स्कूलों में भेजे।आदेश का अनुपालन करने वाले विद्यालयों को प्रतिदिन के हिसाब से दस हजार का जुर्बने का भुगतान करना होगा। और आदेश की अवहेलना करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा।

इन स्कूलों को जारी हुआ नोटिस

गुरुकुल पब्लिक स्कूल बैरिया, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल बैरिया, मदरसा ग्राम बैरिया, मदरसा सहेली, गुलशन एवं रजा बैरिय, मोहम्मद इस्लाम पब्लिक स्कूल सरपतहा, मासूम चिल्ड्रन एकेडमी रीवा नानकार ,गौतम बुद्ध शिक्षा निकेतन सेंटर, ओम बहादुर शिक्षा निकेतन, निरंकार प्रेम नारायण पब्लिक धाम बगिया, इस्लामिया मदरसा ढखेरवा, नानकार मदरसा इस्लामिया दारुल इमाम सिद्दीकी, श्री राम एकेडमी जयपुर ,गोल्डन पब्लिक स्कूल, शांति देवी जूनियर हाई स्कूल ,सरस्वती बाल विद्या मंदिर ,श्री राम जानकी शिक्षा निकेतन गढ़वा ,सरस्वती विद्या मंदिर, फूलमती देवी आदर्श पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर, बाल विद्या मंदिर, डॉ भीमराव अंबेडकर स्कूल , आगरा ,गायत्री मेमोरियल ,श्री देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रायपुर आदि सहित कई स्कूल और भी शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो