Pythen in Farmer field: लखीमपुर खीरी में एक किसान खेत में रोज कि तरह काम करने गया। लेकिन, अचानक से उसे खेत में विशालकाय अजगर सांप दिखा। बड़े साइज के अजगर को देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इलाके में पिछले काफी दिनों से अजगर मिलने की सूचना वन विभाग के पास पहुंच रही है। कई सांपों को वन विभाग रेस्क्यू करके जंगलों में छोड़ चुका है। बड़े तादाद में अजगर निकालने से इलाके में भय का माहौल है।