scriptललितपुर में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत से मचा हड़कंप | 5 die in lalitpur due to corona | Patrika News

ललितपुर में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत से मचा हड़कंप

locationललितपुरPublished: May 09, 2021 08:32:49 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

– इलाज के दौरान 5 मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 95, एक्टिब मरीजों की संख्या हुई 2116- पिछले 24 घंटों में जांच के दौरान निकली 176 मरीजों के साथ आंकड़ा हुआ 11742- इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौटे 356 के साथ आंकड़ा पहुंचा 9513 पर

Corona news..सावधान, कोरोना ले रहा है जान, 7 की मौत

Corona news..सावधान, कोरोना ले रहा है जान, 7 की मौत

ललितपुर. जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली महामारी अपने चरम पर है। इसकी चपेट में आकर कई काल के गाल में समा रहे हैं। चाहे वह गरीब मजदूर हो या फिर डाक्टर या अधिकारी हो। इस पर किसी का बस नहीं चल रहा। जनपद में एक बार फिर महामारी के संक्रमण से इलाज के दौरान हुई पांच संक्रमित मरीजों की मौत से जनपद दहल उठा है। मृतकों में एक प्रतिष्ठित वकील भी शामिल है। महामारी की चपेट में आकर इलाज के दौरान 54 वर्षीय अनीता चतुर्वेदी निवासी सिविल लाइन ललितपुर, 41 वर्षीय एडवोकेट अलंकार जैन निवासी छात्रसालपुरा, 64 वर्षीय नरेश चंद्र निवासी छत्रसाल पुरा, 62 वर्षीय अनिल कुमार एवं 72 वर्षीय अशोक कुमार निवासी मृतक तालबेहट बताए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1553 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, इस दौरान 175 पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आए हैं इसके साथ ही यह आंकड़ा बढ़ता हुआ 11742 पर पहुंच गया है। हालांकि एक राहत देने वाली खबर यह भी है कि पिछले 24 घंटों में 356 संक्रमित मरीज इलाज के दौरान अस्पताल से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं, जिससे आंकड़ा बढ़ता हुआ 9531 पर पहुंच गया है। महामारी की चपेट में आकर अब तक 95 मरीज काल के गाल में समा चुके हैं। इस तरह जनपद में 8 मरीजों की संख्या 116 हो गई है। संक्रमित पाए गए मरीजों में ज्यादातर महरौनी बिरधा बार सुनहरी तालबेहट क्षेत्र के हैं । संक्रमित मरीजों में एक मरीज आर्मी कैंट तालबेहट तथा 2 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट के कर्मचारी हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो