संपत्ति को भी नुकसान इसके साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा था इसकी सूचना जब खान अधिकारी शशांक शर्मा को मिली तो उन्होंने कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ उक्त मामले में थाना नारायण पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया। थाना नाराहट पुलिस ने थाना अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ 379 413 तथा 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें -
हिंसा मे लिप्त किसी भी अपराधी को नही बख्शा जायेगा : संजय सिंह गंगवार गौरतलब है कि जनपद में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बेखौफ अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। अवैध खनन के फोटो वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इसके बावजूद अधिकारी मामला संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली के चलते अवैध खनन कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह दिन रात अवैध खनन का काला कारोबार कर रहे हैं और जमीन के सीना को छलनी कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।