script

शादी समारोह में जड़े थप्पड़, पुलिस से की मारपीट और छीनी पिस्टल

locationललितपुरPublished: Mar 01, 2019 02:04:52 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

थाना बानपुर के अंतर्गत ग्राम कचनोंधाकलां में आपसी विवाद निपटाने पहुंची डायल 100 पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया

pistol

शादी समारोह में जड़े थप्पड़, पुलिस से की मारपीट और छीनी पिस्टल

ललितपुर. थाना बानपुर के अंतर्गत ग्राम कचनोंधाकलां में आपसी विवाद निपटाने पहुंची डायल 100 पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों की पिस्टल छीनने की भी कोशिश की गई। दरअसल, ग्राम कचनोधा कला निवासी गोपाल कुशवाहा के घर शादी समारोह था। फंक्शन में शराब पीकर कुछ लोग आपस में उलझ गए और समारोह में मौजूद व्यक्ति सोबरन सिंह को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। विवाद बढ़ने के बाद डायल 100 पुलिस को सूचना दी गई।
अभद्र व्यवहार और पुलिस से मारपीट

पुलिस के पहुंचने पर वहां मौजूद घनश्याम, बबलू, रघु, गोपाल कुशवाहा आदि पुलिस के सिपाहियों से उलझ पड़े। उन्होंने अभद्रता से व्यवहार कर मारपीट तक शुरू कर दी। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करने के उद्देश्य से मौके पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया गया। डायल 100 पीआरबी 2594 के हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह ने लिखित रूप से शिकायत की। थाना बानपुर पुलिस ने हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 332, 353, 323, 393 और 504 धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की है।

ट्रेंडिंग वीडियो