scriptललितपुर में वोटर कार्ड से आधार लिंक कराने के लिए कैंप की शुरुआत | Camp started in Lalitpur to link Aadhar with Voter Card | Patrika News

ललितपुर में वोटर कार्ड से आधार लिंक कराने के लिए कैंप की शुरुआत

locationललितपुरPublished: Jul 26, 2022 08:35:19 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आधार लिंक करवाने के लिए 1 अगस्त से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाग लेने को कहा।

Lalitpur DM meeting on AADHAR with Voter card

Lalitpur DM meeting on AADHAR with Voter card

ललितपुर जिले में 7 से 21 अगस्त को सभी बूथ/विद्यालयों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूची में आधार लिंक करने हेतु राजनैतिक दलों, मीडिया, सिविल सोसाइटी संगठनों एवं एन0जी0ओ0 का सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होने कहा कि, अभियान में मीडिया की भूमिका अति महत्वपूर्ण है, अतः मीडियाबंधु अभियान के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल निर्वाचन आयोग के इस संदेश को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने में प्रशासन का सहयोग करे। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान को सफलतम रुप देने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान/कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 01 अगस्त 2022 को प्रत्येक तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारियों द्वारा तथा बूथ स्तर पर बी०एल०ओ० द्वारा फार्म-6बी भरवाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। अभियान का समस्त राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, अर्ध सरकारी संस्थाओं आदि में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा।
यह भी पढे: स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त समान के लिए माता पिता के अकाउंट में पैसा भेजेगी सरकार

बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर दिनांक 01 अगस्त 2022 से प्रारम्भ मतदाताओं से उनके फार्म 6बी भरवाकर आधार कार्ड की छायाप्रतियां प्राप्त की जायेंगी। बी०एल०ओ० दिनांक 07 अगस्त 2022 (रविवार) एवं दिनांक 21 अगस्त 2022 (रविवार) को अपने बूथ/विद्यालय पर विशेष कैम्प का आयोजन कर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आधार नम्बर सहित फार्म-6बी संग्रह का कार्य करेंगे। ई0आर0ओ0/ए०ई०आर०ओ० अधीनस्थ क्षेत्र का भ्रमण कर बी०एल०ओ०/सुपरवाईजरों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह ने अवगत कराया कि नोडल अधिकारी स्वीप एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप अधीनस्थ विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं संस्थानों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर आधार कार्ड उपलब्ध कराने हेतु अधिकाधिक प्रेरित करेंगे। शिक्षित मतदाताओं को आयोग के एन०वी०एस०पी० पोर्टल पर ऑनलाइन आधार नम्बर लिंक करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। बीएलओ अपने संग्रहीत किये गये फार्म 6बी को गरूड एप के माध्यम से आधार नम्बर को वोटर कार्ड के साथ लिंक करेगें।
तहसील में आने वाले मतदाताओं द्वारा जमा फार्म-6बी अथवा बी०एल०ओ० द्वारा जमा अवशेष फार्म-6बी ई०आर०ओ० नेट के माध्यम से सम्बन्धित वी०आर०सी० के द्वारा उनके आधार नम्बर लिंक किये जायेंगे। दिनांक 01 अगस्त 2022 के उपरान्त कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित/विलोपित/संशोधित करना चाहता है, तो आयोग द्वारा जारी नवीनतम फार्म-6, 7 व 8 का उपयोग किया जाये जिसमें आधार कार्ड अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाये। राजनैतिक दलों, मीडिया, सिविल सोसाइटी संगठनों एवं एन०जी०ओ० इत्यादि की सहभागिता बढाने तथा उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जायेगा।
यह भी पढे: यूपी कैबिनेट: गांवों में मिनी सचिवालय, ‘हर घर तिरंगा’ के लिए करोड़ो झंडे बांटेगी सरकार, NCR Tax Free

मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी महरौनी डाॅ0 आर0पी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह, जनपद के राजनैतिक दलों एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो