शराब पीकर मचाया उत्पात, शांत कराने पर लाठी डंडों से की पिटाई
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में विगत रात्रि दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। दोनों ही पक्षों की तरफ से गाली गलौज और मारपीट हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों की दखलंदाजी से मामला शांत कराया गया।

ललितपुर. सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में विगत रात्रि दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। दोनों ही पक्षों की तरफ से गाली गलौज और मारपीट हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों की दखलंदाजी से मामला शांत कराया गया। उसके बाद सुबह दोनों ही पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर गाली-गलौज के बाद एक दूसरे ने दोनों पक्षों के लोगों पर लाठी डंडे बरसाए। जिसमें दोनों पक्षों के लगभग आठ लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के तहत जुगपूरा सिवनी मोहल्ला क्षेत्र में विगत रात्रि कुछ लोग शराब पीकर शोर मचा रहे थे एवं गंदी गंदी गालियां दे रहे थे। जिसको लेकर अनिल साहू, अजय साहू व धर्मेंद्र साहू नामक व्यक्तियों ने उन लोगों को रोका तो उन्होंने सभी की लात डंडों से मारपीट शुरू कर दी जिससे तीनों लोग घायल हो गए। किसी तरह पुलिस की जानकारी पर मामले को शांत कराया गया।
पीड़ित अनिल साहू ने कहा, 'मेरे परिवार की महिलाओं और बुजुर्गों को भी लाठी डंडों से मारा जिनका उपचार अस्पताल मे हो रहा है। इस मारपीट में कुल मिलाकर 8 लोग घायल हो गए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' वहीं दूसरी ओर सदर कोतवाल संजय शुक्ला के निर्देशन पर पुलिस जांच कर रही है सदर कोतवाल का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों प्रशासन धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनी तो शिवपाल होंगे कैबिनेट मंत्री, चाचा ने ठुकराया ऑफर, कहा सब बेकार की बात
ये भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं ने मनाई दीपावली, भगवान राम की आरती कर दिया एकता का संदेश
अब पाइए अपने शहर ( Lalitpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज