scriptchildren were so helpless reached hospital mother dead body | Lalitpur News: इतने बेबस हुए बच्चे! मां का शव लेकर पहुंचे हॉस्पिटल, नशे में डूबा रहा बाप | Patrika News

Lalitpur News: इतने बेबस हुए बच्चे! मां का शव लेकर पहुंचे हॉस्पिटल, नशे में डूबा रहा बाप

locationललितपुरPublished: Sep 10, 2023 11:53:36 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

Lalitpur News: ललितपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्तिति में मौत हो गई। मौत के बाद उसका पति घर पर नशे की हालत में पड़ा रहा। दो मासूम अपनी मां का शव लेकर अस्पताल पहुंचे।

A1
हॉस्पिटल में मां का शव लेकर जाते बच्चे।
Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में शनिवार को मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला की मौत हो जाने के बाद उसका पति नशे की हालत में घर पर पड़ा रहा। दो मासूम बच्चे शव को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.