ललितपुर

उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग, योगी सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी

– जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर चूड़ियां भेजने की योजना बनाई
– नहीं सफल हुई योजना किसी ने छीन लिया पैकेट

ललितपुरAug 02, 2019 / 07:52 pm

Karishma Lalwani

उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग, योगी सरकार के खिलाफ हुई नारेबाजी

ललितपुर. उन्नाव रेप कांड के बाद रायबरेली दुर्घटना पर राजनीतिक पार्टियों के द्वारा सरकार को घेरने के लिए राजनीतिक संगठन लगातार धरना प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही। जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath ) के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री मोदी और उनके लिए को चूड़ियां भेजने की योजना बनाई। इस सिलसिले में जिला महिला कांग्रेस कमेटी के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
छीना चूड़ियों का पैकेट

प्रदर्शन की खबर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को लगी, तो कांग्रेसियों को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल का इंतजाम किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताएं ज्ञापन के साथ चूड़ियां भेंट कर ज्ञापन सौंपने के लिए अधिकारियों का इंतजार कर रही थीं कि तभी किसी ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ता के हाथ से चूड़ियों का पैकेट छीन लिया। चूड़ियों का पैकेट छीनते ही कांग्रेसी बिफर पड़े। महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने एलआईयू कर्मचारी पर चूड़ियों का पैकेट छीनने का आरोप लगाया और कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के 1200 नेताओं को योगी की पुलिस ने दबोचा

जल्द से जल्द हो दोषियों को सजा

इस मामले में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम है। सरकार का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं महिला सुरक्षा अभियान महज दिखावे का रह गया है। प्रदेश में बेटियों की इज्जत को उन्हीं के विधायक रौंद रहे हैं। महिला कांग्रेस प्रदेश सरकार से मांग करती है कि वह इस मामले को जल्द से जल्द निस्तारित कर दोषियों को सजा दिलाए, जिससे महिलाओं के सम्मान की रक्षा हो सके।
उन्नाव रेप पीड़िता को मिले न्याय

कांग्रेस कार्यकर्ता हरी बाबू शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर चूड़ियां भेंट करने का कार्यक्रम था। कांग्रेस सरकार में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी चूड़ियां भेंट की थीं, इसलिए हमारी महिला कार्यकर्ता प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को चूड़ियां भेंट करने के लिए लाईं थीं। हालांकि, पैकेट एलआईयू के किसी कर्मचारी ने छीन लिया। कांग्रेसी उन्नाव कांड की पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.