ललितपुर में एक प्रेम कहानी का अंत: शादी के खिलाफ थे घर वाले, ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल
ललितपुरPublished: Nov 09, 2023 09:39:59 pm
यूपी के ललितपुर में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। लेकिन परिवार वाले अंतरजातीय विवाह के विरोध में थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


स्वाति और राजकुमार की फाइल फोटो।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी युगल उत्कल एक्सप्रेस के आगे कूद गए। दोनों की ट्रेन से कट जाने की वजह से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे। और दोनों ही अलग-अलग जाति से थे। दोनों अपने प्यार को शादी में बदलना चाहते थे लेकिन उनके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। अब दोनों की मौत के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।