script

ललितपुर के कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं का ढेर, मरीजों का आरोप न पानी मिलता है और न ही भोजन, आवाज उठाने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी

locationललितपुरPublished: Jul 26, 2020 10:10:48 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा अधिकारियों को कोरोना मरीजों को सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन जनपद में आला अधिकारियों और डॉक्टर्स की लापरवाही मरीजों को परेशान कर रही है

ललितपुर के कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं का ढेर, मरीजों का आरोप न पानी मिलता है और न ही भोजन, आवाज उठाने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी

ललितपुर के कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं का ढेर, मरीजों का आरोप न पानी मिलता है और न ही भोजन, आवाज उठाने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी

ललितपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा अधिकारियों को कोरोना मरीजों को सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन जनपद में आला अधिकारियों और डॉक्टर्स की लापरवाही मरीजों को परेशान कर रही है। आलम ये है कि अस्पताल में कोरोना मरीजों न तो खाना दिया जाता है और न ही पानी। ललितपुर के कोतवाली तालबेहट के अंतर्गत ग्राम टेकरी के पास बनाया गया कोविड-19 एल1 अस्पताल में अव्यवस्थाओं का ढेर लगा हुआ है। यहां मरीजों की शिकायत है कि उन्हें न तो ठीक से देखा जा रहा है, न खाना दिया जा रहा है और न ही पानी दिया जाता है। हालांकि इस मामले में डीएम ने लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
संक्रमित मरीज अंशुल दुबे का आरोप है कि अस्पताल में न तो समय पर भोजन मिलता है न ही वहां पेयजल की अच्छी व्यवस्था है। मरीजों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग द्वारा पूर्ण रूप से मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है एवं अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उनका आरोप है कि जब उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो वहां तैनात डॉक्टरों के साथ अन्य कर्मचारियों ने उन्हें मुकदमा में फंसाने की धमकी तक दे डाली।
डीएम ने किया आरोप को खारिज

इस मामले में डीएम ने अव्यवस्थाओं की लगे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिर भी एहतियात के तौर पर हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अस्पताल पर अपनी नजर रखें।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7v7fw5?autoplay=1?feature=oembed

ट्रेंडिंग वीडियो