ललितपुर

ललितपुर में DIG कलानिधि नैथानी का दौरा: निरीक्षण, चुनाव समीक्षा, और सैनिक सम्मेलन

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी परिक्षेत्र, कलानिधि नैथानी ने ग्राम्य क्षेत्रों में पुलिसिंग और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

ललितपुरMar 19, 2024 / 07:54 pm

Ramnaresh Yadav

ललितपुर में DIG कलानिधि नैथानी ने निरीक्षण किया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को जनपद ललितपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय, चुनाव कार्यालय और पुलिस बल के साथ सैनिक सम्मेलन का दौरा किया।

पुलिस कार्यालय निरीक्षण
डीआईजी ने पुलिस कार्यालय परिसर का भ्रमण किया और विभिन्न शाखाओं, जैसे कि आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पत्र व्यवहार शाखा, वाचक कार्यालय, शिकायत प्रकोष्ठ, पासपोर्ट सेल, अपराध शाखा, मॉनिटरिंग सेल, आंकिक शाखा आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शाखा प्रभारियों को अच्छा कार्य करने, पुलिसकर्मियों के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करने, सहयोगियों के साथ मधुर व्यवहार एवं कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

चुनाव समीक्षा बैठक
डीआईजी ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अक्षरशः अनुपालन हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को विस्तृत निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों का जिलाधिकारी कार्यालय के शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर से मिलान कराकर सत्यापन कराने, नियमानुसार लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा कराने, अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्रियों को चिन्हित कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

सैनिक सम्मेलन
डीआईजी ने पुलिस बल के साथ सैनिक सम्मेलन में भाग लिया और पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया और उन्हें शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।

पुलिस कार्यालय में सुधार लाना
डीआईजी के दौरे का उद्देश्य पुलिस कार्यालय में सुधार लाना, चुनाव तैयारियों का जायजा लेना और पुलिस बल का मनोबल बढ़ाना था। उनके दौरे से पुलिस कर्मियों में उत्साह का संचार हुआ और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा मिली।

Hindi News / Lalitpur / ललितपुर में DIG कलानिधि नैथानी का दौरा: निरीक्षण, चुनाव समीक्षा, और सैनिक सम्मेलन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.