scriptपरीक्षा के लिए 10 किमी का फासला तय करेंगे इन स्कूलों के विद्यार्थी | Central Board of Secondary Education Examination | Patrika News

परीक्षा के लिए 10 किमी का फासला तय करेंगे इन स्कूलों के विद्यार्थी

locationबाड़मेरPublished: Feb 16, 2017 09:50:00 am

16 स्कूलों ने भेजे प्रस्ताव :- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्र के लिए मांगे थे स्कूलों से प्रस्ताव

barmer

barmer

दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार जिले के 58 हजार 804 विद्यार्थी बैठेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दस किलोमीटर से दूर परीक्षा केन्द्र होने पर तुरंत प्रस्ताव भेजकर नजदीक में नए केन्द्र स्वीकृत करने की सुविधा दी गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने जिले के सभी उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को प्रस्ताव के लिए लिखा था। 
जिले से 16 केन्द्रों के प्रस्ताव ही आए जबकि 27 सौ वर्ग किमी में फैले बाड़मेर जिले में पचास से अधिक एेसे केन्द्र है जहां दूरी ज्यादा है। संस्था प्रधानों ने प्रस्ताव ही नहीं भेजे। एेसे में विद्यार्थियों को परीक्षा देने दूर जाना होगा। जिले के 570 स्कूलों के लिए इस साल 193 केन्द्र हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं 10 मार्च और बारहवीं की 2 मार्च से होनी है।
जिले में स्कूल- 570

यह है विद्यार्थी

दसवीं- 35109

बारहवीं- 23498

वरिष्ठ उपाध्याय- 67

प्रवेशिका- 160

कुल- 58804

थानों में रहेंगे पेपर

जिले के 117 केन्द्रों के पेपर थानों में रहेंगे और 76 केन्द्रों के पेपर निर्धारित केन्द्र पर ही रहेंगे। यहां पर सुरक्षा में पेपर रखे जाएंगे। परीक्षाएं संपन्न होने तक पुलिस व होमगार्ड्स की विशेष ड्यूटी रहेगी।
प्रस्ताव भेजने चाहिए थे

माशिबो ने जब प्रस्ताव मांगे थे तो नहीं भेजना गलत है। बाड़मेर जिले के लिए यह तो यह सबसे बड़ी जरुरत है। विभाग को भी एेसे सभी स्कूलों की सूची बनाकर रखनी चाहिए और खुद ही सूची भेज दें। केन्द्रों से प्रस्ताव नहीं आए है तो अब भिजवाकर अगले साल के लिए स्वीकृत ले लें।- शेरसिंह भुरटिया, प्रदेश प्रतिनिधि शिक्षक संघ प्राथमिक माध्यमिक
16 प्रस्ताव भेजे हैं,

16 प्रस्ताव भेजे गए है। यहां पर अब सहूलियत हो जाएगी। जिन्होंने प्रस्ताव नहीं भेजे है उनके केन्द्र वंचित रहे हैं। यह जागरुकता संस्था प्रधान को रखनी चाहिए।- मल्लाराम चौधरी, प्रभारी माध्यमिक शिक्षा परीक्षाएं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो