मोदी सरकार के इशारों पर ईवीएम बदलने का आरोप जिला अध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की करारी हार होने वाली है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है जिससे भाजपा बौखलाई हुई है। यूपी में कई जनपदों में कुछ ऐसी ईवीएम मशीन पकड़ी गई, जो मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में बदलने के लिए जा रही थी। लेकिन सपा के सच्चे सिपाहीयों की मुस्तैदी की वजह से वक्त बड़ा घोटाला पकड़ा गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की भाजपा को और केंद्र सरकार को इस मामले में दोषी ठहराते हुए कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम बदलने का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार के इशारों पर किया जा रहा है।
यूपी में बनने वाली है सपा की सरकार उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है और भाजपा की कड़ी हार होने वाली है। लोगों ने भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान होकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान किया है जिससे भाजपा बौखलाई हुई है और ईवीएम बदलने का काम कर रही है। उन्होंने मांग की है कि सपा के कार्यकर्ताओं की एक-एक टेबल मतगणना स्थल पर लगाई जाए ताकि वह ईवीएम मशीनों पर अपनी नजर रख सकें। उन्होंने निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष मतगणना करवाने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी और भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ भाजपा का विरोध करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन भी करेगी।