7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा और योगेंद्र में चल रहा था झगड़ा: पति ने बुलाई पुलिस, इसके बाद जो हुआ…

यूपी के ललितपुर में पति-पत्नी आपस में झगड़ गए। बात ज्यादा बढ़ गई तो पति ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने मामले को शांत करवा दिया। इसके एक घंटे बाद पत्नी ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
Pooja commits suicide in Lalitpur after a fight with her husband

पूजा अहिरवार : फाइल फोटो

यूपी के ललितपुर जनपद में गृह कलह के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। महिला का उसके पति के साथ इतना झगड़ा हुआ कि पुलिस को मामला शांत करवाने के लिए आना पड़ा। इस घटना के बाद मायके वाले मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम करवा दिया है।

ये है पूरा मामला

कोतवाली सदर मोहल्ला पिसनारी बाग के रहने वाले योगेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसके परिवार में उसके अलावा उसकी पत्नी पूजा अहिरवार(25) और दो बच्चे हैं। उसने बताया कि पूजा छोटी-छोटी बात को लेकर उससे झगड़ा करती रहती थी।

पति ने 112 पर कॉल करके की थी शिकायत

योग्रेंद बताता है कि घटना वाले दिन भी पूजा उससे एक छोटी बात को लेकर झगड़ा कर रही थी। वो बार-बार शांत करवाने की कोशिश कर रहा था। जब वो नहीं मानी तो पति ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया।

पुलिस ने करवा दिया मामला शांत

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवा दिया। इसके एक घंटे बाद जब योगेंद्र अपने कमरे में गया। तो कमरा अंदर से बंद था। उसने कमरे को खोलने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं खुला।

एक बार फिर बुलाई पुलिस

जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो योगेंद्र अहिरवार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो पूजा फांसी के फंदे पर लटकी थी। उससे नीचे उतार कर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या के लगे आरोप

पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम करवा दिया है। पूजा के मायके पक्ष ने योगेंद्र के ऊपर हत्या के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।