scriptForest department team launched campaign in search of leopard | Lalitpur News: वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तलाश में चलाया अभियान, DFO और 8 रेंजर करते रहे कॉम्बिंग | Patrika News

Lalitpur News: वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तलाश में चलाया अभियान, DFO और 8 रेंजर करते रहे कॉम्बिंग

locationललितपुरPublished: Nov 21, 2023 06:13:02 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

Lalitpur News: ललितपुर के पाली में तेंदुआ के हमले की खबर मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। तेंदुआ को पकड़ने के लिए डीएफओ और रेंजर्स की टीम ने कॉम्बिंग की। पाली में घुंसी नदी, जंगल, खेतों में रात तक चला ऑपरेशन सर्च अभियान।

leopard in lalitpur
तेंदुए की तलाश में ललितपुर वन विभाग की टीम।
Lalitpur News: ललितपुर के पाली कस्बा में तेंदुआ के हमले हो रहे हैं। जिसको लेकर वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। घटना स्थल ललितपुर-गौना रेंज क्षेत्र की सीमा पर होने के कारण सोमवार शाम डीएफओ गौतम सिंह के नेतृत्व में उप प्रभागीय वनाधिकारी ललितपुर/महरौनी डॉ. शिरीन, क्षेत्रीय वनाधिकारी ललितपुर रेंज भोला प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी गौना रेंज सुभाष चन्द्र, तालबेहट पीडी यादव, मडावरा अशोक कुमार आदि ने घटनास्थल घुसी नदी व आसपास के क्षेत्र के जंगल में कॉम्बिंग की, लेकिन तेंदुआ नजर नहीं आया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.