ललितपुर

स्कूल न जाने वाली किशोरियों को सेहतमंद करेगी सरकार, मिलेगा चना, अरहर की दाल और देशी घी

किशोरी बालिका योजना के तहत किशोरियों को चना, अरहर की दाल और देशी घी मिलेगा

ललितपुरFeb 22, 2019 / 05:35 pm

Karishma Lalwani

स्कूल न जाने वाली किशोरियों को सेहतमंद करेगी सरकार, चना, अरहर की दाल और देशी घी

ललितपुर. राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत 11 से 14 आयुवर्ग की स्कूल न जाने वाली किशोरियों के पोषण एवं जीवन स्तर में संवृद्धि तथा उनमें रक्ताल्पता की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन में ‘‘किशोरी बालिका योजना’’ का विधिवत शुभारम्भ किया गया। योजना के तहत किशोरियों को चना, अरहर की दाल और देशी घी मिलेगा।
सुपोषण गाइड पुस्तिका का नियोजन

मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा के साथ उन्हें सुपोषित उत्तर प्रदेश बनाने तथा उनके कार्यों को पौराणिकता से जोड़ते हुए आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाते हुए सुमंगल लाने के लिए प्रेरित किया गया। किशोरी बालिका योजना के शुभारम्भ के समय ‘सुपोषण गाइड’ पुस्तिका का नियोजन किया। आगामी 8 मार्च से पोषण पखवाड़ा मनाने तथा इसी तरह तीसरे व छटे माह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लाभार्थियों को दी जा रही 6 सेनाओं को सुदृढ़ता प्रदान करने के निर्देश दिये गए। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के समुदाय में की जा रही गतिविधियों को समाज उच्चाधिकारियों को फोटोग्राफ उपलब्ध करा कर किये जा रहे क्रियाकलापों को प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिये गए।

Home / Lalitpur / स्कूल न जाने वाली किशोरियों को सेहतमंद करेगी सरकार, मिलेगा चना, अरहर की दाल और देशी घी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.