ललितपुर

जीआरपी पुलिस ने शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, तमंचा दिखाकर करते थे ट्रैनों में लूट

पुलिस को मात्र 07 घण्टा 23 मिनट में अनावरण कर लूट में प्रयुक्त तमंचा तथा लूटी गई सम्पत्ति सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

ललितपुरSep 13, 2018 / 01:07 pm

Mahendra Pratap

जीआरपी पुलिस ने शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, तमंचा दिखाकर करते थे ट्रैनों में लूट

ललितपुर. थानाध्यक्ष जीआरपी संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध और अपराधियों की रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन व प्लेटफार्म पर आने व जाने वाली ट्रेनों की सघन चैकिंग व यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का वातावरण प्रदान किए जाने हेतु किए जा रहे धरातलीय अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप थाना जीआरपी में पंजीकृत लूट के अभियोग का मात्र 07 घण्टा 23 मिनट में अनावरण कर लूट में प्रयुक्त तमंचा तथा लूटी गई सम्पत्ति सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

थानाध्यक्ष जीआरपी व उनकी टीम द्वारा की जा रही चैकिंग का ही परिणाम रहा कि अन्तर प्रान्तीय लूटेरे चोर जो महाराष्ट्र, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, चेन्नई, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब आदि राज्यो में जगह बदल-बदल कर चोरी लूट की वारदात को अंजाम देकर आमजन के लिए दहशत का पर्याय बन चुके थे। उन्हें चोरी लूट के माल के साथ साथ लूट में प्रयोग किए जाने वाले अवैध असलहे मय जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मामला पंजीकृत

प्राप्त विवरण के अनुसार थाना जीआरपी में फरियादी राकेश अहिरवार द्वारा अज्ञात तीन व्यक्तयों द्वारा उनके व उनके साथियों को तमंचा लगाकर मारपीट कर उनका सामान लूटने के सम्बन्ध में अज्ञात तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 113/18 धारा 392/504/506 भादवि पंजीकृत कराया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा मय हमराह पुलिस बल को साथ लेकर तत्काल माल व मुल्जिमान की तलाश हेतु मुखबिरों का जाल बिछाकर लुटेरों की तलाश प्रारम्भ की गई। दौरान तलाश मुखबिर खास से सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन ललितपुर के प्लेटफार्म संख्या 03 पर शौचालय के आगे नेम बोर्ड के पास लूट के माल सहित फरार होने हेतु बैठे लूटेरों को मात्र 07 घण्टा 23 मिनट के उपरान्त गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

कारतूस व 410 रुपया नगदी बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूंछतांछ में उन्होने अपना नाम (1) बालचन्द्र उर्फ बालिया पुत्र जीवन उम्र 38 वर्ष निवासी नेहरु नगर पुलिस चौकी के पास थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर (2) ललित उर्फ बाबी अहिरवार पुत्र रामचरन उम्र 25 वर्ष निवासी नैन्सी गार्डन के पास नेहरु नगर थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर बताया जिनको लूट में प्रयुक्त तमंचा, लूटी गई सम्पत्ति के साथ साथ थाना हाजा के पूर्व के अभियोगो के चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 411 413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कार्रवाई की गई। इतने पास से पुलिस ने एक अदद एण्ड्राएड मोबाइल वीवो कंपनी एक अदद एण्ड्राएड मोबाइल जीयो कम्पनी एक अदद एण्ड्राएड मोबाइल सैमसंग कम्पनी एक अदद एण्ड्राएड मोबाइल माइक्रोमैक्स कम्पनी एक अदद एण्ड्राएड मोबाइल लावा कम्पनी एक अदद मय तमंचा मय जिन्दा कारतूस व 410 रुपया नगदी बरामद हुआ।

चोरी का माल लेकर बाहर भागने की फिराक में

पूंछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह लूट / चोरी का माल लेकर बाहर भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इन्तिजार कर रहे थे। प्रारम्भिक पूंछतांछ में पाया गया कि यह बंजारा जाति के है जो फूल व कांच के गुलदस्ता बनाते हैं। इनकी भारत के सभी प्रान्तों के प्रमुख शहरों में रिश्तेदारी है और यह लोग रेलेव स्टेशन एयरपोर्ट के आस-पास ही जगह बदल-बदल कर निवास करते है तथा आपराधिक घटनाओं को अन्जाम देते हैं। ललितपुर में इनके पूर्वजो का मकान है जहां यह कभी कभार साल दो साल में आते है अभी रक्षाबन्धन त्यौहार में आए थे। इनका बहुत बड़ा परिवार है जो अपराध करके तुरन्त दूसरी जगह कूच कर जाते हैं।

दबंग किस्म के हैं अपराधी

इन लोगों का आपराधिक इतिहास महाराष्ट्र, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, चेन्नई, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब आदि राज्यों में हैं, जिसे संकलित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पूंछतांछ जारी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से आपराधिक घटनाओं में रोक लगने की प्रबल सम्भावना है। अभियुक्तगण एक शातिर, दुस्साहसीय व दबंग किस्म के अपराधी है, जो यात्रियों के साथ मारपीट कर उनकी सम्पत्ति लूट लेते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.