scriptदबंगों ने किसान का घर जेसीबी से किया जमींदोज, घर में लगाई आग | jcb cunstruction in lalitpur | Patrika News

दबंगों ने किसान का घर जेसीबी से किया जमींदोज, घर में लगाई आग

locationललितपुरPublished: Nov 13, 2019 01:45:53 pm

थाना बानपुर के अंतर्गत ग्राम कचनोंदा कला निवासी किसान रामसिंह कुशवाहा ने गांव छोड़कर शहर से सटे इलाके सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनारी में एक प्लॉट इसलिए लिया था

दबंगों ने किसान का घर जेसीबी से किया जमींदोज, घर में लगाई आग

दबंगों ने किसान का घर जेसीबी से किया जमींदोज, घर में लगाई आग

ललितपुर. थाना बानपुर के अंतर्गत ग्राम कचनोंदा कला निवासी किसान रामसिंह कुशवाहा ने गांव छोड़कर शहर से सटे इलाके सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनारी में एक प्लॉट इसलिए लिया था कि यहां पर वह अपना छोटा सा आशियाना बना कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा ग्रहण कराएगा। मगर उसे क्या पता था किस जिस जमीन को वह खरीद रहा है उस पर उसी जमीन से सटी जमीन के मालिक राकेश साहू की नजर पहले से ही है। जमीन खरीदने के बाद जब उसने मकान बनाने का काम लगाया तब राकेश साहू ने उसे जमीन हथियाने के लिए बहुत परेशान किया। लेकिन उसने झोपड़ा नुमा मकान बना लिया जिसके बाद भू माफियाओं की नजर टेढ़ी हो गई और कीमती जमीन पर कब्जा करने के लिए उन्होंने उसे परेशान करना शुरू कर दिया । मामला न्यायालय में पहुंचा जहां पर वह अब भी लंबित है। इसके बावजूद भू माफिया ने अपने दबंग गुर्गे आशिफ पठान लगभग अपने एक दर्जन गुर्गों को भेजकर परिवार को सताना शुरू कर दिया । दबंग गुर्गों ने किसान के परिवार पर बेतहाशा सितम ढाया परिजनों को हाथ पैर बांधकर जमकर मारपीट की और जेसीबी मशीन से उसका आशियाना ध्वस्त कर दिया तथा घर में रखे गृहस्थी के सामान को आग के हवाले कर दिया जिससे सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार ने डीएम एसपी को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने मामला दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो