जयपुर

न्यायिक कर्मचारियों ने रैली निकाली

शेट्टी आयोग से संबंधित सिफारिश लागू नहीं करने के विरोध में सोमवार को
राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा के तत्त्वावधान में न्यायिक
कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

जयपुरFeb 16, 2016 / 05:14 pm

Nikhil swami

शेट्टी आयोग से संबंधित सिफारिश लागू नहीं करने के विरोध में सोमवार को राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा के तत्त्वावधान में न्यायिक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

न्यायिक कर्मचारी सोमवार सुबह रैली के रूप से नारेबाजी करते हुए जिला न्यायालय परिसर से जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।

इससे पूर्व न्यायिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन तक सामूहिक अवकाश का प्रार्थना-पत्र अपने-अपने न्यायालय के पीठासीन अधिकारी को देकर अवकाश पर चले गए।

पहले दिन जिला मुख्यालय सहित नोखा, लूणकरणसर, खाजूवाला, कोलायत के सभी न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे।

कर्मचारियों ने जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीकानेर को रजिस्ट्रार राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में शेट्टी पे-कमीशन द्वारा की गई सिफारिशों को शीघ्र लागू करने की मांग की गई। मांगें नहीं मानने तक न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सुमेरसिंह यादव, सचिव प्रकाश मोदी, गिरिराज बिस्सा, जहांगीर हुसैन, जेठाराम, राजीव गोस्वामी, सुशील बागड़ी, अभय अस्थाना, ओमप्रकाश भाटी, रामानुज सारस्वत, महिला प्रकोष्ठ की रश्मि विजय आदि शामिल थीं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.