script‘हमारा चुनाव चिन्ह फूल बाकी सब को जाइए भूल’: केशव प्रसाद मौर्या | keshav prasad maurya statement on loksabha election and opposition | Patrika News

‘हमारा चुनाव चिन्ह फूल बाकी सब को जाइए भूल’: केशव प्रसाद मौर्या

locationललितपुरPublished: Mar 26, 2019 06:44:12 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में 73 प्लस सीटें आएंगी

keshav

‘हमारा चुनाव चिन्ह फूल बाकी सब को जाइए भूल’: केशव प्रसाद मौर्या

ललितपुर. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ललितपुर में चुनावी विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाएं, भ्रष्टाचार और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। अपने भाषण में केशव प्रसाद मौर्या ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं के बारे में जनता को बताया। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में 73 प्लस सीटें आएंगी। इस समय जनता की अदालत में हमारा मुकदमा है, जिसका फैसला 23 मई को आएगा। मौर्या ने दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार भारी बहुमत से सफल होगी। समाज के गरीब लोगों को 10% आरक्षण तथा आजादी के बाद से उठ रही मांग पिछड़ा वर्ग आयोग का संवैधानिक तरीके से गठन किया है। इसलिए सबका लक्ष्य होना चाहिए ‘हमारा चुनाव चिन्ह फूल बाकी सब को जाइए भूल।’
डिप्टी सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग का सम्मान किया है। इसके पहले की सरकारें हमेशा कहती रही कि अगर हम 100 रुपये भेजते हैं तो 85 रुपये बीच में ही गायब हो जाता है। लेकिन पीएम मोदी ने बीच की दलाली का काम ही खत्म कर दिया। उन्होंने सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजने का काम किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पूरा पैसा उन्होंने सीधा खाते में भेजा है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने श्रम योगी मानधन योजना चलाकर बुजुर्गों को सम्मान देने का काम किया है।
कांग्रेस का लक्ष्य है भ्रष्टाचार करना

कांग्रेस पर निशाना साध कर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भ्रष्टाचार करना और करवाना उनका लक्ष्य है। जब तक देश प्रदेश में कांग्रेस का शासन रहा सभी जगह उन्होंने लोगों को लूटने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी के सामने केवल कांग्रेस पार्टी है और क्षेत्रीय दल कांग्रेस की बैसाखी बने हुए हैं। प्रदेश में चाहे कांग्रेस हो, बुआ हो या बबुआ सभी एक जैसे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो