scriptभारतीय रेलवे का किसानों को तोहफा, फल-सब्जियों के लिए अब से दौड़ेगी किसान ट्रेन | kisan rail will deliver fruits and vegetables started from 7 august | Patrika News
ललितपुर

भारतीय रेलवे का किसानों को तोहफा, फल-सब्जियों के लिए अब से दौड़ेगी किसान ट्रेन

भारतीय रेलवे ने किसानों को बड़ी राहत दी है। किसानों की फल व सब्जियां खराब न हो इसके लिए 7 अगस्त से किसान रेल (Kisan Rail) की शुरुआत की गई है। इस ट्रेन के जरिये अलग-अलग रुटों पर फल और सब्जियों का वितरण होगा। ट्रेन के बारे में रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस तरह की भारत में यह पहली रेलगाड़ी होगी, जो फल और सब्जियों के मालवहन के लिए चलेगी

ललितपुरAug 07, 2020 / 11:25 am

Karishma Lalwani

भारतीय रेलवे का किसानों को तोहफा, फल-सब्जियों के लिए अब से दौड़ेगी किसान ट्रेन

भारतीय रेलवे का किसानों को तोहफा, फल-सब्जियों के लिए अब से दौड़ेगी किसान ट्रेन

ललितपुर. भारतीय रेलवे ने किसानों को बड़ी राहत दी है। किसानों की फल व सब्जियां खराब न हो इसके लिए 7 अगस्त से किसान रेल (Kisan Rail) की शुरुआत की गई है। इस ट्रेन के जरिये अलग-अलग रुटों पर फल और सब्जियों का वितरण होगा। ट्रेन के बारे में रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस तरह की भारत में यह पहली रेलगाड़ी होगी, जो फल और सब्जियों के मालवहन के लिए चलेगी। फरवरी में पेश किए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इसका जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि फल व सब्जियां खराब न हों इसके लिए किसान रेल की शुरुआत की जाएगी। इसमें सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के अंतर्गत शीत भंडारण के साथ किसान उपज के परिवहन की भी पूरी व्यवस्था होगी।
इन रुटों से चलेगी ट्रेन

कई बार ऐसा देखा जाता है कि किसानों की फल-सब्जियां मंडी पहुंचने से पहले ही खराब हो जाती हैं। ऐसे में किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए फैसला किया है। किसान रेल ताजी सब्जियों, फलों, फूल, प्याज समेत अन्य कृषि उत्पादनों को गंतव्य तक पहुंचाएगी। देवलाली से चलने वाली ट्रेन रेल नासिक रोड़, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मणिकपुर, प्रयागराज छेओकी, पं दीनदयाल उपाध्याय नगर और बक्सर में रुकेगी क्योंकि, यही से सारे कृषि उत्पाद बिहार, उत्तरप्रदेश, कटनी, सतना समेत अन्य क्षेत्रों को जाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो