मिली जानकारी के अनुसार थाना जखोरा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बासी निवासी बार क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित हुए जिला पंचायत सदस्य लीलाधर दुबे उर्फ कुल्लू महाराज पुत्र काशीनाथ दुबे सहित 3 लोगों पर उनके ही कस्बे में रहने वाले परशुराम पुत्र गनपत ने अवैध वसूली की मांग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उक्त मामले के संबंध में उन्होंने थाना जखौरा पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि कस्बा बांसी राशि लीलाधर दुबे ने अपने दो अन्य साथियों के बल पर उनके घर में घुसकर उनसे अवैध पैसों की मांग की और उन्होंने जब लीलाधर दुबे की इस अनैतिक मांग को पूरा करने से इंकार कर दिया तो उन्होंने अपने साथियों के बल पर दबोच कर उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। थाना जखोरा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी जिला पंचायत सदस्य लीलाधर दुबे उर्फ कुल्लू महाराज सहित तीनों आरोपियों पर 387 504 506 354 323 धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
कुलु महाराज पर दबंगाई का आरोप
गौरतलब है कि लीलाधर दुबे उर्फ कुल्लू महराज अपने इलाके के दबंग बाहुबली नेता है जिन्होंने लगभग सभी राजनीतिक दलों की खाक छानी है और अपना उल्लू सीधा किया है । इतना ही नहीं जहां पर उनका उल्लू सीधा नहीं हुआ वहां पर उन्होंने अपने दबदबे के बल पर उथल पुथल की स्थिति पैदा कर दी थी। इसका जीता जागता उदाहरण कई बार जिला पंचायत में देखने को मिला जहां से वह जिला पंचायत सदस्य भी हैं।
गौरतलब है कि लीलाधर दुबे उर्फ कुल्लू महराज अपने इलाके के दबंग बाहुबली नेता है जिन्होंने लगभग सभी राजनीतिक दलों की खाक छानी है और अपना उल्लू सीधा किया है । इतना ही नहीं जहां पर उनका उल्लू सीधा नहीं हुआ वहां पर उन्होंने अपने दबदबे के बल पर उथल पुथल की स्थिति पैदा कर दी थी। इसका जीता जागता उदाहरण कई बार जिला पंचायत में देखने को मिला जहां से वह जिला पंचायत सदस्य भी हैं।
आपराधिक रिकॉर्ड वालों पर सख्ती उक्त जिला पंचायत सदस्य पद कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं इन पर शराब तस्करी करने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं जिसमें उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था। यह अपने रुतबे और गुर्गों के बल क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त करने में सक्षम माने जाते हैं। यहां तक कि इन्होंने जिला पंचायत चुनावों के दौरान खुले मंच से यह स्वीकार किया था कि कुल्लू महाराज गुंडा था. गुंडा है और गुंडा रहेगा। अब गुंडागर्दी का इससे बड़ा सबूत सरकार को और क्या चाहिए । इसके बाद भी इनके खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होती जिससे इनकी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
यह भी पढे: