ललितपुर

काम न मिलने से पलायन को मजबूर हुए मजदूर, जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा

मजदूर बेरोजगार हो गए तथा परिवार के भरण पोषण के लिए शहरी क्षेत्रों में पलायन को मजबूर हैं।

ललितपुरFeb 22, 2019 / 10:21 pm

Abhishek Gupta

labours

ललितपुर. मनरेगा में काम न मिलने और वर्षों से विद्युत उत्पादन केन्द्र पर कार्य कर परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों को ठेकेदार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया तथा बाहरी क्षेत्र के मजदूरों को काम पर लगा दिया। इससे मजदूर बेरोजगार हो गए तथा परिवार के भरण पोषण के लिए शहरी क्षेत्रों में पलायन को मजबूर हैं।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने 10 सूचना आयुक्तों के नाम किए घोषित, IAS अफसर समेत इन लोगों को दी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

मजदूरों ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अभिषेक सिंह को देते हुए बताया कि वह विगत दो वर्षों से माताटीला विद्युत उत्पादन गृह पर ठेकेदारों द्वारा मिलने बाले कार्यों में अकुशल श्रृमिक के तौर पर कार्य करते थे। मगर इस बार ठेकेदार व अधिशाषी अभियंता द्वारा अपने क्षेत्रों के मजदूरों को कार्य पर लगा दिया। जिससे वह बेरोजगार हो गए तथा मजदूरी को परेशान हो रहे हैं। ज्ञापन पर महेश, सुरेश, दीपक, लालाराम, सचेन्द्र, गजेन्द्र, राहुल, ध्यानचन्द समेत दो दर्जन मजदूर उपस्थित रहे।

Home / Lalitpur / काम न मिलने से पलायन को मजबूर हुए मजदूर, जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.