लव स्टाेरी : 44 वर्ष की खूबसूरत महिला का 20 वर्ष का प्रेमी, हत्या का जब हुआ खुलासा चाैंक गए सब
ललितपुरPublished: Dec 17, 2020 06:41:41 pm
अजब प्रेम की गजब कहानी। चाैंक गए। प्रेम अंधा हाेता है न उम्र देखता है न धर्म। एक गजल के बाेल भी कुछ इस तरह हैं गाैर करें।


लव स्टाेरी : 44 वर्ष की खूबसूरत युवती का 20 वर्ष का प्रेमी, हत्या का जब हुआ खुलासा चाैंक गए सब
ललितपुर. अजब प्रेम की गजब कहानी। चाैंक गए। प्रेम अंधा हाेता है न उम्र देखता है न धर्म। एक गजल के बाेल भी कुछ इस तरह हैं गाैर करें। "इश्क नचाए जिसको यार, फिर वह नाचे बीच बाजार"। इस हत्याकांड की कहानी के जड़ में कुछ ऐसा ही मामला है। प्रेमी की उम्र करीब 20 वर्ष और प्रेमिका की उम्र करीब 44 वर्ष के आसपास है। नजरें मिलीं और इश्क हाे गया। पर इस अवैध सम्बन्धों में बाधक बन रहे पति का क्या किया जाए। याेजना बनी और पति की हत्या कर उसको रास्ते से हटा दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। और हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गए।