scriptमरने से पहले आंखों में लगाया काला चश्मा, कान में लगाया इयरफोन.. फिर लटक गया फंदे में, जेब में जो चीज मिली उससे पुलिस रह गई दंग | man commits suicide leaves haunting note | Patrika News

मरने से पहले आंखों में लगाया काला चश्मा, कान में लगाया इयरफोन.. फिर लटक गया फंदे में, जेब में जो चीज मिली उससे पुलिस रह गई दंग

locationललितपुरPublished: Oct 08, 2019 12:38:15 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

जेब में जो चीज मिली उससे पुलिस रह गई दंग

मरने से पहले आंखों में लगाया काला चश्मा, कान में लगाया इयरफोन.. फिर लटक गया फंदे में, जेब में जो चीज मिली उससे पुलिस रह गई दंग

मरने से पहले आंखों में लगाया काला चश्मा, कान में लगाया इयरफोन.. फिर लटक गया फंदे में, जेब में जो चीज मिली उससे पुलिस रह गई दंग

ललितपुर. थाना पाली क्षेत्रान्तर्गत गुंची नाले के निकट महुआ के पेड़ पर एक युवक का शव लटका देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से उतरवा कर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त 23 वर्षीय कस्बा पाली निवासी प्रदीप कुशवाहा के रूप में हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। तलाशी के दौरान मृतक की कपड़ा से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

इस मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक प्रदीप देर रात मां दुर्गा की झांकी देखने की बात कहकर घर से निकला था फिर वह घर वापस नहीं आया समय हम लोगों ने सोचा कि वह माता के जगराते में गया था वही सो गया होगा घर आ जाएगा और फिर थोड़ी ही देर बाद सूचना मिली कि प्रदीप का शव गांव के वाहर नाले के पास महुआ के पेड़ पर लटक रहा है। प्रथम दृष्ट्वा मृतक प्रदीप के कान में ईयर फोन की लीड लगी पाई गई और वह धूप का चश्मा भी लगाए हुए था । मृतक के जेब से सुसाइड नोट भी मिला है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस तरह से आत्महत्या कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
बताया गया है मृतक की एक 3 माह की बच्ची भी है। इस मामले में सुसाइड नोट खोल प्रदीप की आत्महत्या के राज खोल सकता है इसके साथ ही मोबाइल की एयर फ़ोन लगी मृतक के कानों में पाई गई जो इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि फांसी लगाते समय युवक किसी से फोन पर बात कर रहा हो सकता है मोबाइल की कॉल डिटेल भी मृतक की मौत का राज खोलने में सहायक सिद्ध हो सकती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर गौर करके जांच करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है कि आखिरकार प्रदीप ने आत्महत्या का रास्ता क्यों चुना।

ट्रेंडिंग वीडियो