ललितपुर

UPTET 2018 का रिजल्ट आने से पहले बढ़ी अभ्यर्थियों की मुश्किलें

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (2018) में रोल नंबर सहित अन्य गलत जानकारियां भरने पर अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

ललितपुरNov 28, 2018 / 06:30 pm

Karishma Lalwani

UPTET 2018 का रिजल्ट आने से पहले बढ़ी अभ्यर्थियों की मुश्किलें

ललितपुर. यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (2018) में रोल नंबर सहित अन्य गलत जानकारियां भरने पर अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कम्प्यूटर बेसड मूल्यांकन के चलते गलत ओएमआर शीट का मूल्यांकन नहीं हो पाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों की मुश्किलें जाहिर तौर पर बढ़ेंगी। इसी क्रम में गलत बुकलेट सीरीज सहित अन्य गलत जानकारी भरने के मामले में अभ्यर्थी ओएमआर शीट में हुई गलतियों को लेकर सुधार की मांग कर रहे हैं।
नहीं होगा कोई बदलाव

अभ्यर्थियों का आरोप है कि जब परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से प्रश्नों में की गई गलतियों को सुधारा जा सकता है, तो अभ्यर्थियों से ओएमआर शीट में हुई गलतियों में भी सुधार होना चाहिए। वहीं, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि ओएमआर शीट को लेकर गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के मुताबिक कम्प्यूटर के आधार पर ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें किसी भी तरह के बदलाव का कोई प्रावधान नहीं है। ओएमआर शीट से संशोधन अगर किया जाता है, तो परीक्षा नियामक प्राधिकारी पर ही गड़बड़ियों के आरोप लग सकते हैं। इसलिए ओएमआर शीट पर की गई गलतियों में सुधार नहीं किया जाएगा।

Home / Lalitpur / UPTET 2018 का रिजल्ट आने से पहले बढ़ी अभ्यर्थियों की मुश्किलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.