ललितपुर

सात दिन से लापता मुनि मुदित सागर महाराज, चिंतित जैन समाज ने की सीबीआई जांच की मांग

दिगम्बर जैन आचार्य सुनील सागर जी महाराज के संघस्थ शिष्य मुनि मुदित सागर महाराज 23 जनवरी से लापता हैं

ललितपुरJan 30, 2019 / 06:56 pm

Karishma Lalwani

सात दिन से लापता मुनि मुदित सागर महाराज, चिंतित जैन समाज ने की सीबीआई जांच की मांग

ललितपुर. दिगम्बर जैन आचार्य सुनील सागर जी महाराज के संघस्थ शिष्य मुनि मुदित सागर महाराज 23 जनवरी से लापता हैं। वे गुजरात स्थित जैनध्र के तीर्थ क्षेत्र गीरनाथ पर्वत की वंदना करने गए थे। लेकिन सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी वे लापस नहीं लौटे। इससे चिंतित होकर जैन समाज ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।
सीबीआई जांच की मांग

ज्ञापन में कहा गया है कि मुनि के अभी तक लापता होने से जैन समाज मे गम्भीर चिंता और रोष व्याप्त है। जैन समाज भारत में अल्पसंख्यक समाज है और राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ा रहा है। मुनि की सकुशल सुरक्षित वापसी के लिए ललितपुर सहित पूरे देश की जैन समाज पूजा-पाठ, प्रार्थना, व्रत किया जा रहा है। ज्ञापन में मुनि की खोज करने के लिए एजेंसी नियुक्त करने और सीबीआई जांच की मांग की गई है।
इन्हें भेजी गई ज्ञापन की प्रतिलिपि

ज्ञापन की प्रतिलिपि गृहमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री और राज्यपाल गुजरात सरकार, जूनागढ़ कलेक्टर, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भारत सरकार, अमित शाह, राहुल गांधी आदि को भेजी गई है। शीघ्र कार्रवाई की मांग करने वालों में डॉ. सुनील जैन संचय, डॉ. निर्मल जैन, सुनील शास्त्री सोजना, मनीष शास्त्री, राजेश रागी, राजेन्द्र जैन, प्रदमुन शास्त्री, अनिल जैन, विनोद जैन, सुनील प्रसन्न, मुकेश शास्त्री, शिक्षक राजेश जैन, सोमचंद्र जैन, पुष्पेन्द्र जैन, सचिन जैन, विकास जैन, प्राचार्य विनीत जैन, अक्षय अलया, सुरेंद्र जैन, शीलचंद्र जैन, शीतल चंद्र जैन, संतोष शास्त्री आदि प्रमुख हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.