शादी समारोह में भोजन की बरबादी रोकने की आवाश्यता: अरविंद जैन
ललितपुर में अन्नपूर्णा सेवा संघ के तीन वर्ष पूर्ण होने पर अन्न बचाओ, जरूरतमन्दों को भोजन कराओ जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ

ललितपुर. जिला अस्पताल में अन्नपूर्णा सेवा संघ के तीन वर्ष पूर्ण होने पर अन्न बचाओ, जरूरतमन्दों को भोजन कराओ जागरूकता अभियान का शुभारम्भ व संगोष्ठी मनायी गयी। इसमें मुख्य अतिथि अरविन्द जैन नेत्र चिकित्सालय अध्यक्ष ने कहा किं अन्न बचाओ, जरूरतमंदो को भोजन कराओ जैसे जागरूकता अभियान की आवश्यकता आज सम्पूर्ण देश में है। अपने देश में जागरूकता नही होने के कारण एक तिहाई खाना बर्बाद हो जाता हैं। अगर लोगो को जागरूक किया जाये तो खाने की बर्बादी रोकी जा सकती है। जिससे अनेकों लोगो को खाना खिलाया जा सकता है। जो भुखमरी के शिकार हो जाते है।
भूखे को भोजन कराने से बड़ा पुण्य कोई नहीं
ललितपुर में अन्नपूर्णा सेवा संघ ने सफलता पूर्वक 3 वर्ष पूरे कर लिये है जो कि बहुत ही सराहनीय व अनुकरणीय है। भूखे को भोजन कराने से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं। जिला अस्पताल परिसर में मरीजों व उनके परिजनों व जरूरतमन्दो को नित्य प्रतिदिन सुबह व शाम केा निःशुल्क भोजन अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा कराया जा रहा है। आज आवश्यकता है कि इसी तरह सारे प्रदेश में निःशुल्क भोजनशाला खुलना चाहिये। अन्नपूर्णा सेवा संघ के अध्यक्ष अमित प्रिय जैन ने कहा कि अन्नपूर्णा सेवा संघ के अंतर्गत 7 अप्रेल, 2016 से अन्नपूर्णा भोजनशाला का शुभारम्भ किया गया था, जिसमें शहर व बाहर के दानदातार व पुण्र्याजकेां के सहयोग से दोनो समय भोजनशाला चल रही है।
अन्न बचाओ जरूरतमन्दो को भोजन कराओ अभियान का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा दानपेटी देकर किया गया। प्रथम दानपेटी ललितपुर जागरूकता अभियान के सचिव श्री अखिलेष कुमार ने प्राप्त की। व शहर में 100 दानपेटी रखने का संकल्प लोगों ने लिया जिससे अन्नपूर्णा भोजनशाला को अनवरत चलाया जा सके। अजय जैन पूर्व प्राचार्य डॉ. स्नेह श्रीवास्तव सुधीर श्रीवास्तव डी एस विवेक, शान्ति मालवीय मनमोहन जडिया, प्रमोद सक्सेना एड. गुरूवचन सिंह सलूजा सुरेशबाबू जै, राजीव बबेले प्रमोद सक्सेन, रवीन्द्र दिवाकर सुरेन्द्र नारायण शर्मा रवि चुनगी संजय ताम्रकार लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा कन्हैया नामदेव, सुनील चैबे आदर्श रावत सहित कई लोगो ने अन्न बचाओ जरूरतमन्दो को भोजन कराओं संगोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त किये।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कंचन सिंह, विजया जैन, अलका जैन, अर्चना अग्रवाल, रवि जैन, प्रिया अग्रवाल, सविता जैन, चांदनी कौर, प्रतीक्षा सक्सेना हरचरण बाबा, पार्षद संग्राम सिंह, जगजीत सिंह बाबी, राजीव पवैया, अजय सोनी, अजय बरया शेलेन्द्र जैन मनोज जैन राजू जैन रगंमहल सुनील जैन, कृष्ण विहारी उपाध्याय नरेेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Lalitpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज