script

बिजली-पानी को त्रस्त इस गांव के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार, नेताओं को दिखाए काले झंडे

locationललितपुरPublished: Apr 26, 2019 07:12:42 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

ग्रामीणों का आरोप है कि न तो गांव में कोई विकास की किरण आई है और न ही राजनेताओं ने उनकी कोई बात सुनी

chuna bahiskar

बिजली-पानी को त्रस्त इस गांव के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार, नेताओं को दिखाए काले झंडे

ललितपुर. चुनावी बहिष्कार की घोषणाएं ज्यादातर महरौनी विधानसभा क्षेत्र में हुई हैंं, जो मंत्री मन्नू कोरी का चुनावी क्षेत्र भी है। ग्रामीणों का आरोप है कि न तो गांव में कोई विकास की किरण आई है और न ही राजनेताओं ने उनकी कोई बात सुनी। जबकि कई बार जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री स्तर तक जिस की शिकायतें की गई हैं।
वोट मांगने आए नेताओं को काले झंडे दिखाए

मड़ावरा तहसील क्षेत्र के ग्राम गोराखुर्द और पहाड़ीखुर्द के ग्रामीणों ने अपने गांव तक पक्की सड़क समेत तमाम विकास कार्यों की कमी होने के चलते मतदान का वहिष्कार करने की घोषणा की। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मोहम्मद क़मर को एक ज्ञापन भी सौंपा। थाना बानपुर के ग्राम नैगुआं के ग्रामीणों ने वोट मांगने आए नेताओं को काले झंडे दिखाकर खदेड़ दिया और मतदान बहिष्कार के नारे लगाए। लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने भी मतदान बहिष्कार का एलान किया।
मतदान बहिष्कार के मामले में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने लोगों की समस्याओं का हल निकाले जाने की आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समस्या का हल निकाला जाएगा और मतदान बहिष्कार नहीं करने दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो