ललितपुर

पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से करीब तीन लाख कीमत की 32 मोबाइल फोन बरामद कर सोपे लोगों को

– पुलिस ने करीब तीन लाख कीमत के खोए 32 मोबाइल ढूंढकर किये सुपुर्द – कीमती खोये मोबाइल पाकर लोगों के खिले लोगों के चेहरे- एसपी ने सर्विलांस टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की

ललितपुरJan 22, 2021 / 09:52 pm

Abhishek Gupta

Crime

ललितपुर। राष्ट्रीय में आती जाती लोगों के गिरे हुए या फिर किसी कारण से खोए हुए मोबाइलों को ढूंढ कर पुलिस ने उनके मालिकों को सौंप दिया । अपने कीमती खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी गई। इस कार्य में जी-जान से जुटी सर्व लाइंस टीम को पुलिस अधीक्षक ने इनाम देने की भी घोषणा की।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों द्वारा थाना क्षेत्रों में कोतवाली क्षेत्रों में एवं ऑनलाइन शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया था कि आते जाते हुए या फिर किसी अन्य कारण से उनके मोबाइल कहीं गुम हो गए हैं। उक्त मामले को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने संज्ञान में लेकर सर्विलांस टीम को गुम हुए करीब 32 विभिन्न कंपनियों के कीमती मोबाइलों को ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी । बताया गया है कि उक्त सभी मोबाइलों की कीमत करीब 3 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। सर्विलेंस टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद सभी 32 मोबाइलों को ढूंढ निकाला । जिसे पुलिस अधीक्षक ने उक्त सभी संबंधित लोगों को मोबाइल से संबंधित दस्तावेज लेकर पुलिस लाइन बुलाया और पूरी संतुष्टि के बाद उनके हवाले कर दिया।अपने कीमती खोये हुए मोबाइल फोन को पाकर उपरोक्त व्यक्तियों के चेहरों पर खुशी चल की और उनकेद्वारा पुलिस के कार्य की सराहना की गयी। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कड़ी मेहनत करने वाली सर्विलेंस टीम को 10,000 रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है।

Home / Lalitpur / पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से करीब तीन लाख कीमत की 32 मोबाइल फोन बरामद कर सोपे लोगों को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.