ट्रेन का समान लूटने वालों की तलाश काफी समय से जनपद में ऐसी वारदातें काफी दिनों से चल रही थी जिन पर आरपीएफ जीआरपी और सिविल पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी और जब चोरी का मामला संज्ञान में आया तब आरपीएफ ने सिविल पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में आधा दर्जन से अधिक शातिर केबिल चोरों और चोरी की केबिल खरीदने वाले कुछ दुकानदारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से कई मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई है ।
सदर कोतवाली में आरपीएफ़ सदर कोतवाली पुलिस ने आरपीएफ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए सभी को जेल भेज दिया है।
मिलीं जानकारी के अनुसार जनपद में झांसी और बीना के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण का कार्य प्रगति पर है । यह रेल लाइन डल जाने से ट्रेनों के तीव्र गति से संचालन में सुगमता होगी साथ ही यात्रियों को भी अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। इस दौरान रेल प्रशासन द्वारा नामित ठेकेदारों द्वारा रेल लाइन डलवाई जा रही है, तो वहीं ट्रेनों के संचालन के लिए ओएचई विद्युत के बिल भी डालने का काम चल रहा है जो आमतौर पर बाजार में काफी महंगे दामों पर बिकती है। ट्रेनों संचालन के लिए डाली जा रही बेस कीमती ओएचई केबिल पर चोरों की नजर पड़ गई और उन्होंने अपने सहयोगियों की मदद से तालबेहट के
मिलीं जानकारी के अनुसार जनपद में झांसी और बीना के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण का कार्य प्रगति पर है । यह रेल लाइन डल जाने से ट्रेनों के तीव्र गति से संचालन में सुगमता होगी साथ ही यात्रियों को भी अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। इस दौरान रेल प्रशासन द्वारा नामित ठेकेदारों द्वारा रेल लाइन डलवाई जा रही है, तो वहीं ट्रेनों के संचालन के लिए ओएचई विद्युत के बिल भी डालने का काम चल रहा है जो आमतौर पर बाजार में काफी महंगे दामों पर बिकती है। ट्रेनों संचालन के लिए डाली जा रही बेस कीमती ओएचई केबिल पर चोरों की नजर पड़ गई और उन्होंने अपने सहयोगियों की मदद से तालबेहट के
रेल विभाग की चोरी की ओएचई केबिल बेची बिजरोठा से ललितपुर के बीच निर्माणाधीन तीसरी लाइन निर्माण कार्य के कई किलोमीटरों की ओएचई केविल चोरी कर लिया यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था जिस पर आरपीएफ के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की भी नजर थी और जैसे ही शातिर चोरों ने चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदारों से संपर्क किया और रेल विभाग की चोरी की ओएचई केबिल बेची। बैसे ही सभी छात्र चोर और खरीददार पुलिस की पकड़ में आ गए।