scriptसदर विधायक ने स्कूली छात्राओं को बांटी साइकिल, बालिकाओं के खिले चहरे | Sadar MLA distributes cycle to school girls | Patrika News

सदर विधायक ने स्कूली छात्राओं को बांटी साइकिल, बालिकाओं के खिले चहरे

locationललितपुरPublished: Nov 23, 2020 05:39:34 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को किया गया साइकिल वितरण

1_4.jpg

ललितपुर. उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत 15 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को विद्यालय जाने हेतु साईकिल वितरित की गई। लाभार्थियों को कलैक्ट्रेट परिसर ललितपुर में सदर विधायक ललितपुर द्वारा साईकिल प्रदान की गई। साथ ही जनपद अलीगढ से ललितपुर के निवासी 15 बंधुआ श्रमिकों को तात्कालिक सहायता के रूप में 20,000 प्रति श्रमिक के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। जो आरटीजीएस के माध्यम से सीधे अवमुक्त बंधुआ श्रमिकों के खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी एदिनेश कुमार द्वारा की गई उपस्थित मेधावी बालिकाओं व महिला श्रमिकों को मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान की जानकारी दी गई। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं विभाग द्वारा संचालित योजना की जानकारी दी गई कि श्रमिकों के बच्चों की पढाई हेतु विभाग कक्षा 01 से लेकर पूरी पढाई तक का खर्च श्रम विभाग उठाता है। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री की ओर से उनके प्रतिनिधि सुरेश पंथ द्वारा बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

अपर जिलाधिकारी न्यायिक लव कुश त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि श्रम विभाग में श्रमिकों के हितार्थ चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे श्रमिकों को दिया जाता है। श्रमिक लाभ प्राप्त करने हेतु नियमानुसार पंजीयन कराएं। कार्यक्रम में सोनू चैबै, रामप्रताप निरंजन, प्रदीप कुमार, मु. जुनेद उपस्थित रहे।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीपी अग्रहरि द्वारा बताया गया कि श्रम विभाग में पंजीकरण कराने हेतु निर्माण कार्य में विगत 12 माह में 90 दिन कार्य करने का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रस्तुत कर श्रम विभाग में पंजीयन कराया जा सकता है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा अपील की गई कि अधिक से अधिक निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन कराएं और शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं का लाभ लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो