script

वन विभाग कर्मचारियों द्वारा सफाई के बाद आग लगाकर फैलाया जा रहा है धुआं

locationललितपुरPublished: Nov 15, 2019 04:50:46 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

जिनके कंधों पर है जीवन बचाने का जिम्मा , वही सरेआम प्रदूषण फैलाकर जीवन को डाल रहे है खतरे में

वन विभाग कर्मचारियों द्वारा सफाई के बाद आग लगाकर फैलाया जा रहा है धुआं

वन विभाग कर्मचारियों द्वारा सफाई के बाद आग लगाकर फैलाया जा रहा है धुआं

ललितपुर. जहां एक ओर दिल्ली हरियाणा पंजाब के साथ उत्तर प्रदेश के कुछ जिले धुएं के कारण बढ़ते वायु प्रदूषण से जूझते हुए इससे निजात पाने के लिए कई कदम ठोस उठा रहे हैं । तो वहीं दूसरी ओर जनपद ललितपुर में वही जिम्मेदार सरेआम धुआं फैलाकर मानव जीवन को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं जिनके कंधों पर जीवन को बचाने की जिम्मेदारी है।

शहर के बीआईपी इलाके जिलाधिकारी कार्यालय और आवास के पास में वन विभाग का कार्यालय और उनकी रहवासी कॉलोनी संचालित है । जिसके बाहर रोड किनारे वन विभाग द्वारा मजदूरों द्वारा साफ सफाई करवा कर इकट्ठे किए गए कूड़े-कचरे में आग लगा दी गई। जिससे उठते हुए ने इलाके में प्रदूषण फैलाने का काम किया। कलेक्ट्रेट चौराहे के आसपास का पूरा इलाका धुएं की धुंध में गुम होने लगा तो वहीं आने जाने वाले लोगों के साथ साथ दुकानदारों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। जिसका विरोध वहां के स्थानीय लोगों के साथ आने-जाने वाले कुछ किसानों के साथ किसान नेताओं ने भी किया। आग लगाने की बात को वहां उपस्थित एक कर्मचारी ने भी स्वीकारा।

इस मामले में किसान नेता कीरत बाबा के साथ राजपाल सिंह ने कहा कि वन विभाग द्वारा यहां सफाई कराकर सरेआम आग लगाकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। जबकि यदि किसान अपनी फसल के डंठल में आग लगाता है तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज तक की जाती हैं तो फिर यहां आग लगवाने बाले जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए क्योंकि इस धुएं से लोगों का दम तक घुट सकता है। कहने का तात्पर्य है कि जीवन बचाने के जिम्मेदार लोग ही जीवन को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो