script21 हजार एक ने दी साक्षरता परीक्षा | Literacy test | Patrika News

21 हजार एक ने दी साक्षरता परीक्षा

locationललितपुरPublished: Aug 22, 2016 01:13:00 am

Submitted by:

Abhishek ojha

सवाईमाधोपुर. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत रविवार को जिलेभर में नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा हुई।

सवाईमाधोपुर. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत रविवार को जिलेभर में नवसाक्षरों की बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा हुई। जिला साक्षरता अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा ने बताया कि कुल पंतीकृत 33 हजार 403 नवसाक्षरों में से 21 हजार एक ने परीक्षा दी है।
परीक्षा के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत केचमेन्ट एरिया में आने वाले गांवों के राजकीय विद्यालयों में 208 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को सम्बन्धित ब्लॉक के लिए परीक्षा प्रभारी तथा एकीकृ त जाच केन्द्र का केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया था।
जिला साक्षरता अधिकारी बैरवा ने जिले के खण्डार क्षेत्र के छाण,अल्लापुर, बहरावडा खुर्द, दौलतपुरा, मेईकलां, गोठड़ा, पादड़ा, गोठबिहारी, तलावड़ा आदि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो