ललितपुर

शिक्षा के मंदिर में फूल तोड़ने पर छात्र को मिली ख़ौफ़नाक सजा, देखें वीडियो

छात्र को कमरे में बंधक बनाकर अभद्रता कर जमकर की मारपीट, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

ललितपुरApr 06, 2019 / 04:04 pm

Neeraj Patel

शिक्षा के मंदिर में फूल तोड़ने पर छात्र को मिली ख़ौफ़नाक सजा, देखें वीडियो

ललितपुर. पीड़ित छात्र आकाश रजक पुत्र अरुण कुमार रजक ने बताया कि वह केपीएस डिग्री कॉलेज ककरुआ का छात्र है और परीक्षाओं के लिए पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण कॉलेज परीक्षा केंद्र में वह परीक्षा दे रहा था। परीक्षा देने के बाद जब वह केंद्र से बाहर निकला तो ग्राउंड में अपने जूते पहनने लगा वहीं पर एक पेड़ लगा था जिससे उसने एक फूल अनजाने में तोड़ लिया। बस इसी बात को लेकर जैसे ही गेट से बाहर जाने लगा वहां मौजूद 3 शिक्षकों ने उसे घेर लिया और अभद्रता करने लगे। मैंने जब उनकी अभद्रता का विरोध किया तब उन तीनों टीचर मुझे पकड़ कर खींच कर कालेज के अंदर प्रिंसिपल अलका मैडम के कमरे में ले गए जहां पर उन्होंने अभद्रता पूर्ण बातें कर पकड़कर जमकर बेसबॉल के डंडों से मारपीट की। जहां पर उन्होंने मेरा मोबाइल भी छीन लिया और लगभग आधे घंटे तक मुझे कमरे में बंधक बनाए रखा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.