scriptकोरोना से लड़ने के लिए महाविद्यालयों ने बढ़ाए मदद के हाथ, दिया एक लाख का चेक | universitiy manager gave one lakh check to lalitpur dm | Patrika News

कोरोना से लड़ने के लिए महाविद्यालयों ने बढ़ाए मदद के हाथ, दिया एक लाख का चेक

locationललितपुरPublished: Apr 04, 2020 04:32:27 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

कोरोनावायरस की महामारी से निपटने के लिए जहां एक ओर सरकार व्यापक प्रबंध कर रही हैं वहीं दूसरी ओर कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी पीछे नहीं

कोरोना से लड़ने के लिए महाविद्यालयों ने बढ़ाए मदद के हाथ, दिया एक लाख का चेक

कोरोना से लड़ने के लिए महाविद्यालयों ने बढ़ाए मदद के हाथ, दिया एक लाख का चेक

ललितपुर. कोरोनावायरस की महामारी से निपटने के लिए जहां एक ओर सरकार व्यापक प्रबंध कर रही हैं वहीं दूसरी ओर कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी पीछे नहीं है। वह भी किसी ना किसी रूप में दान देकर अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं । ऐसे ही एक मामले में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से लड़ने के लिए नेहरू महाविद्यालय प्रबंधन समिति भी आगे आई और उसके प्रबंध समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल को एक लाख रुपये का चेक भेंट किया। प्रबंध समिति के प्रबंधक प्रदीप चौबे और उप प्रबंधक हरदयाल सिंह लोधी एडवोकेट ने जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला को एक लाख का चेक भेंट किया। महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ ओम प्रकाश शास्त्री ने प्रबंध समिति और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार अग्रवाल का आभार भी जताया है।
प्रबंधक ने डीएम को सौंपा दान राशि का चेक

संत स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय जखौरा की प्रबंधक ज्योति सिंह लोधी पूर्व जिलाध्यक्ष ने संत स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय जखौरा के अध्यक्ष डी. पी . वर्मा के साथ कोरोना महामारीसे निपटने के लिए जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला को 51 हजार की धनराशि व 11,000 की धनराशि दान में दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो