scriptग्राम प्रधान की भ्रष्ट नीति से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, हुई कार्रवाई की मांग | Villagers upset due to corrupt policy of village pradhan got angry | Patrika News

ग्राम प्रधान की भ्रष्ट नीति से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, हुई कार्रवाई की मांग

locationललितपुरPublished: Dec 14, 2019 05:59:18 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्ती दिखाई है

ग्राम प्रधान की भ्रष्ट नीति से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जमकर किया प्रदर्शन

ग्राम प्रधान की भ्रष्ट नीति से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जमकर किया प्रदर्शन

ललितपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जीरो ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। लेकिन सरकार की सख्ती शायद कुछ अधिकारियों पर असर नहीं कर रही है। इसलिए वे उनकी मंशा पर पलीता लगा रहे हैं। मामला ललितपुर का है। यहां जन हितैषी योजनाओं का लाभ पाने के इंतजार में बैठे लोगों को अधिकारी पलीता लगाते हैं। इस बात से परेशान होकर बिरधा ब्लॉक के ग्राम कचनोन्दा कलां के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी की। उन्होंने ज्ञापन देकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृपाशंकर तिवारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई।
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कृपाशंकर तिवारी की पत्नी ग्राम प्रधान है। सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास शौचालय जैसी जन हितेषी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृपाशंकर तिवारी द्वारा आवास के नाम पर 20 से 30 हजार व शौचालय बनवाने के नाम पर दो हजार रुपये मांग की जा रही है। गांव के कई लोगों ने जब उन्हें पैसे दिए तब उनके आवास और शौचालय बन पाए। कई लोगों के आवास और शौचालय इसलिए अधूरे पड़े हैं कि उनके खातों से पैसे निकलवाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ले लिए। कई ग्रामीण आज भी योजनाओं का लाभ पाने के लिए दर-दर भटकते हैं। ग्राम प्रधान द्वारा सुविधा शुल्क मांगी जाती है और न देने पर योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो