Lalitpur News : बीवी से बोला मछली बना दो, मना किया तो डाल दिया केरोसिन, हालत गंभीर
ललितपुरPublished: May 26, 2023 06:35:23 pm
Lalitpur News : ललितपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर केरोसिन डाल कर उसे जिंदा जला दिया। 90 फीसदी जल जाने के बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।


घटना के बाद इकट्ठा हो गए पड़ोसी।
Lalitpur News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में महिला को केरोसिन डालकर जलाने का मामला सामने आया है। पति ने अपनी बीवी से मछली बनाने की जिद की थी। पत्नी के मना करने पर पति गुस्से से आग बबूला हो गया और अपनी बीवी पर केरोसिन डाल दिया। इसके बाद माचिस की तीली से आग लगा दी। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह उसे प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचा दिया। जहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया तो पता चला कि वो 90 फीसदी झुलसी है। आनन-फानन में उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक थाने में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।