script

ललितपुर में वूमन पावर लाइन 1090 मोबाइल वैन का शुभारंभ

locationललितपुरPublished: Dec 07, 2021 12:50:52 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

प्रदेश सरकार की संचालित वूमन पावर लाइन योजना को ललितपुर में लॉन्च किया गया। यह वूमन पावर लाइन के तहत जनपद में काम करेगी। अब एक कॉल पर महिलाओं की जरूरत के हिसाब से उनके पास वूमन पावर लाइन टीम पहुंचेगी और उनकी समस्याओं से निजात ही दिलाएगी।

Woman Power Line 1090 Mobile Van launched

Woman Power Line 1090 Mobile Van launched

ललितपुर. प्रदेश सरकार की संचालित वूमन पावर लाइन योजना को ललितपुर में लॉन्च किया गया। यह वूमन पावर लाइन के तहत जनपद में काम करेगी। अब एक कॉल पर महिलाओं की जरूरत के हिसाब से उनके पास वूमन पावर लाइन टीम पहुंचेगी और उनकी समस्याओं से निजात ही दिलाएगी। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 1090 भी जारी किया गया है, जिस पर किसी भी पीड़ित महिला द्वारा कॉल करने के बाद उसे तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। इसी मोबाइल बैन का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश सिंह ने शहर के घंटाघर पर हरी झंडी दिखाकर किया। पुलिस अधीक्षक की हरी झंडी मिलने के बाद मोबाइल बैन रवाना हुई जिसमें महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहीं। इस मौके पर क्षेत्र अधिकारी सदर फूलचंद्र के साथ सदर कोतवाल और पुलिस बल मौजूद रहा। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप वूमन पावर लाइन के तहत एक मोबाइल बैन का शुभारंभ किया गया है। जो मोबाइल बैन टोल फ्री नंबर 1090 पर कॉल आने के बाद पीड़ित महिला तक पहुंचेगी और उसकी समस्याओं से निजात दिलाएगी। महिला सशक्तिकरण के संबंध में सरकार का यह एक और अहम कदम है जो मील का पत्थर साबित होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो