scriptमजदूरी का पैसा न मिलने पर परिवार पहुंचा भुखमरी की कगार पर | women workers not given wages since five months | Patrika News
ललितपुर

मजदूरी का पैसा न मिलने पर परिवार पहुंचा भुखमरी की कगार पर

महिला मजदूरों ने ग्राम प्रधान पर लगाए मजदूरी का पैसा न देने का आरोप

ललितपुरJun 03, 2019 / 06:15 pm

Karishma Lalwani

women workers

मजदूरी का पैसा न मिलने पर परिवार पहुंचा भुखमरी की कगार पर

ललितपुर. जनपद की महिला मजदूरों ने गांव के ग्राम प्रधान मेधराज यादव और ग्राम विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि वह ग्राम पंचायत तेरा की निवासी मजदूर हैं और उन्होंने ग्राम प्रधान के अधीन मनरेगा का काम किया है। लेकिन इसका पैसा उन्हें कई महीने बीत जाने के बाद भी नहीं मिला। कई बार वह ग्राम प्रधान व ग्राम विकाश अधिकारी के दरवाजे पर अपनी मजदूरी का पैसा मांगने के लिए चक्कर लगा चुकी हैं मगर ग्राम प्रधान ने उनका पैसा नहीं लौटाया। बल्कि उनके साथ ज्यादती की जाती है।
पैसे मांगने पर मिलती है गाली

मजदूरी का पैसा न मिलने की वजह से महिला मजदूरों के परिवार के सामने भरण पोषण का संकट है। इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द अपनी मजदूरी का पैसा दिलाए जाने की मांग उठाई है। इस मामले में महिला मजदूर मीरा का कहना है कि उसने ग्राम प्रधान मेधराज यादव के कहने पर मनरेगा का काम किया। काम करने के बाद उन्हें पैसे नहीं दिए गए। ग्राम प्रधान से पैसे मांगने पर उनके साथ गाली गलौच की जाती है। उनका बच्चा विकलांग है और पति की तबियत खराब रहती है। पैसे के अभाव से इलाज नहीं करवा पा रहे। वहीं दूसरी महिला मजदूर सविता का कहना है कि ग्राम प्रधान ने काम हो जाने के बाद मजदूरी नहीं दी। पांच महीनों तक काम करने के बाद उन्हें मजदूरी नहीं दी गई।

Home / Lalitpur / मजदूरी का पैसा न मिलने पर परिवार पहुंचा भुखमरी की कगार पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो