scriptओबामा के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हुईं भारत की 3 IT कंपनियां | 3 indian it companies selected for the obama dream project | Patrika News

ओबामा के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हुईं भारत की 3 IT कंपनियां

Published: Feb 01, 2016 04:47:00 pm

Submitted by:

Abhishek Tiwari

ओबामा की महत्वाकांक्षी कंप्यूटर विज्ञान
परियोजना में आईटी कंपनी इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और
विप्रो शामिल

Barack Obama

Barack Obama

वाशिंगटन। भारत की तीन प्रमुख आईटी कंपनियां इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की महत्वाकांक्षी कंप्यूटर विज्ञान परियोजना में शामिल हो गई हैं और उन्होंने 30 लाख डॉलर से अधिक का अनुदान देने का वादा किया है।

ओबामा प्रशासन की सभी के लिए कंप्यूटर विज्ञान परियोजना, एक सार्वजनिक-निजी गठबंधन का हिस्सा है। ओबामा ने शनिवार को अपने साप्ताहिक संबोधन में च्सभी के लिए कंप्यूटर विज्ञानज् योजना की घोषणा की और एक बदलती अर्थव्यवस्था में देश में सभी स्कूलों के सभी बच्चों को च्मौलिक कौशलज् के तौर पर इस विषय को पढ़ाए जाने पर जोर दिया।

जहां इन्फोसिस ने 10 लाख डॉलर दान करने का वादा किया, वहीं टीसीएस 27 अमेरिकी शहरों में अध्यापकों को अनुदान के रूप में सहयोग उपलब्ध करा रहा है। विप्रो ने मिशिगन युनिवर्सिटी की साझीदारी में बहुवर्षीय परियोजना के लिए 28 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो